scriptअब स्कूल से लेकर खेत खलिहान होंगे हरे-भरे, बाग लगा किसान बढ़ा सकेंगे आमदनी | Azamgarh Plantation Farmer Garden Earnings Agricultural | Patrika News
आजमगढ़

अब स्कूल से लेकर खेत खलिहान होंगे हरे-भरे, बाग लगा किसान बढ़ा सकेंगे आमदनी

24 नर्सरियों में तैयार किए गए है 55 लाख पौधेमानसून आते ही 17 विभाग कराएंगे 43.51 लाख पौधोें का रोपण

आजमगढ़Jun 02, 2020 / 10:22 am

Mahendra Pratap

अब स्कूल से लेकर खेत खलिहान होंगे हरे-भरे, बाग लगा किसान बढ़ा सकेंगे आमदनी

अब स्कूल से लेकर खेत खलिहान होंगे हरे-भरे, बाग लगा किसान बढ़ा सकेंगे आमदनी

आजमगढ़. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब स्कूल से लेकर गांव की गलियां व खेत खलिहान भी हरे-भरे नजर आएंगे। वहीं किसानों को भी फलदार पौधे लगाकर अपनी आमदनी बढ़ाने का अवसर मिलेगा। जून-जुलाई माह में पौधरोपण के लिए जिलावार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आजमगढ़ में 4351730 रोपे जाएंगे। इसका मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। वहीं 24 नर्सरियोें में 55 लाख पौधे भी तैयार कर लिए गए है। लगातार कट रहे पेड़ों के कारण पर्यावरण संतुलन लगातार बिगड़ता जा रहा है। जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे व नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान लाखों पेड़ काटे गए है। इससे पर्यावरण असंतुलन न बढ़े व जिला हरा भरा बना रहे इसके लिए वृहद योजना तैयार की गयी है।
डीएफओ अयोध्या प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2020-21 में जिले में पौधरोपण का लक्ष्य 4351730 है। पौधरोपण की जिम्मेदारी 27 विभागों को सौंपी गयी है। जिसमें वन विभाग 1702110, पर्यावरण विभाग 88400, ग्राम्य विकास विभाग 1636400, राजस्व विभाग 186300, पंचायती राज विभाग 186300, आवास विकास विभाग 5000, औद्योगिक विकास 1800, नगर विकास 17600, लोक निर्माण 6000, जल शक्ति विभाग 6000 पौधे लगवाएगा।
इसके अलावा रेशम विभाग को 16900, कृषि विभाग को 313980, पशुपालन विभाग को 2800, सहकारिता विभाग को 7400, उद्योग विभाग को 4700, ऊर्जा विभाग को 2200, माध्यमिक शिक्षा को 3720, बेसिक शिक्षा को 3720, प्राविधिक शिक्षा को 4200, उच्च शिक्षा को 15900, श्रम विभाग को 1900, स्वास्थ्य विभाग को 6000, परिवहन विभाग को 1900, रेलवे विभाग को 9200, रक्षा विभाग को 4000, उद्यान विभाग को 113300 तथा गृह विभाग को 4000 पौधे लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
पौधरोपण के लिए मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया गया है। बरसात शुरू होते ही पौधरोपण शुरू हो जाएगा। इसके लिए 24 नर्सरियों में लगभग 55 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। इसमें सागौन, आम, शीशम, अर्जुन, नीम, जामुन, पीपल, पाकड़, कटहल, आंवला, अमरूद, नीबू, सहजन, करौंदा आदि शामिल हैं।
जिला उद्यान अधिकारी बालकृष्ण वर्मा ने बताया कि यह किसानों के लिए अच्छा अवसर है। उद्यान विभाग के सहयोेग से वह खेतों में फलदार पौधों की बाग लगवा सकते है। इसमें विभाग मदद करेंगे। वहीं किसानों को मेड़ पर भी पौधे लगानेे का अवसर दिया जाएगा। जो किसान बाग लगाना चाहता है वह आन लाइन आवेदन कर सकता है।

Home / Azamgarh / अब स्कूल से लेकर खेत खलिहान होंगे हरे-भरे, बाग लगा किसान बढ़ा सकेंगे आमदनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो