scriptबाहुबली राजा भैया ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, लोकसभा चुनाव में होगा नुकसान | Bahubali raja Bhaiya is big challenge for Bjp in Loksabha election | Patrika News
आजमगढ़

बाहुबली राजा भैया ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, लोकसभा चुनाव में होगा नुकसान

30 नवंबर को होने वाले सम्मेलन में इस संसदीय सीट से हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना

आजमगढ़Nov 23, 2018 / 09:43 pm

Akhilesh Tripathi

bahubali raja bhaiya

बाहुबली राजा भैया

आजमगढ़. 2019 के लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। खासतौर पर राजा भैया के पार्टी बनाने के एलान के बाद बीजेपी मुश्किल में दिख रही है। कारण कि शिवपाल के मैदान में आने के बाद भाजपाई खुश थे कि उन्हें लाभ होगा और सपा को नुकसान उठाना पड़ेगा लेकिन अब भाजपाइयों की सांस अटकी हुई है, खासतौर पर आजमगढ़ व आसपास के जिलों में राजा भैया के करीबी सवर्णो के सक्रिय होने के बाद। जिले से हजारों लोग 30 नवंबर को राजा भैया की रैली में शामिल होने की तैयारी कर रहे है।
शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे रजत जयंती सम्मान समारोह के संयोजक पूर्व सांसद शैलेंद्र सिंह ने कहा कि भारत वर्ष के इतिहास में कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने लगातार छह बार निर्दलीय विधायक बनकर एक रिकॉर्ड बनाया है। 30 नवंबर को उनका 25 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने वाला है। इसी के तहत रमाबाई अंबेडकर मैदान में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शुभचिंतकों से वार्ता के बाद राजा भैया ने राजनीतिक दल बनाकर आगे की राजनीति का फैसला किया है। राजनीतिक दल के गठन के लिए आयोग में आवेदन कर दिया गया है। रजत जयंती समारोह में वे राजनीतिक दल एवं आगे के कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे। राजा भैया ने सर्व समाज के पीड़ित शोषित समाज की लड़ाई लड़ने का अाह्वान कर दिया है। उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी संशोधन, प्रमोशन में आरक्षण जैसी सामाजिक असमानता पैदा करने वाले समाज के लिए घातक समाज की नीतियों के खिलाफ संघर्ष का निर्णय लिया है।
पूर्व सांसद ने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक दल और उनके नेता झूठे वादे, जातिगत, सांप्रदायिक भेदभाव फैलाकर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। इससे नौजवान, किसान, बेरोजगार, खुद को ठगा महसूस कर रहा है और उसमें राजा भैया से नई उम्मीद जगी है। लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए ही राजा भैया द्वारा दल का गठन किया जा रहा है। इस दौरान विधायक विनोद कुमार सरोज, जितेंद्र विजय सिंह मुन्ना, अनिल सिंह, चैधरी नफीस अहमद, शीतला प्रसाद मिश्र आदि उपस्थित थे।
BY- RANVIJAY SINGH

Home / Azamgarh / बाहुबली राजा भैया ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, लोकसभा चुनाव में होगा नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो