scriptBJP ने अखिलेश यादव के खिलाफ निरहुआ को दिया टिकट, लेकिन मछलीशहर से इन्हें बनाया प्रत्याशी | BJP Declared Azamgarh and Machhlishahr Lok Sabha Candidates | Patrika News
आजमगढ़

BJP ने अखिलेश यादव के खिलाफ निरहुआ को दिया टिकट, लेकिन मछलीशहर से इन्हें बनाया प्रत्याशी

पांच सीटों की लिस्ट हो रही वायरल। मछली शहर सीट का भी है नाम।

आजमगढ़Apr 03, 2019 / 06:25 pm

रफतउद्दीन फरीद

Narendra Modi Amit Shah

नरेन्द्र मोदी अमित शाह

वाराणसी. लोकसभा चुनाव 2019 के लिये बीजेपी पांच और सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की खबरें मीडिया में आ रही हैंं। इसमें आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ दिनेश लाल यादव निरहुआ और मछली शहर सुरक्षित सीट से बीपी सरोज को उम्मीदवार बनाने की बात कही गयी है। हालांकि बीजेपी की ओर से अब तक न तो टि्वटर और न ही उसके किसी सोशल मीडिया एकाउंट से लिस्ट शेयर की गयी है। ऐसे में पत्रिका इस लिस्ट की पुष्टि नहीं करता।
एक बीजेपी ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट को अपना दल एस को दे दिया है। यहां बीजेपी के छोटेलाल खरवार वर्तमान सांसद हैं जो 2014 की मोदी लहर में जीते थे।

इन सीटों पर घोषित हो चुके हैं प्रत्याशी
मेनका गांधी सुल्तानपुर

वरुण गांधी पीलीभीत

रामपुर जयाप्रदा

धौरहरा से रेखा वर्मा

फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत

इटावा से रामशंकर कठेरिया

कन्नौज से सुक्रुत पाठक

कानपुर से सत्यदेव पचौरी
अकबरपुर से देवेन्द्र सिंह भोले

जालौन से भानूप्रताप वर्मा

हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह चौहान

फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति

कौशाम्बी से विनोद सोनकर

इलाहाबाद से रीता बहुगुण जोशी

बाराबंकी से उपेन्द्र रावत
फैजाबाद से लल्लू सिंह

बहराइच से अक्षयवर लाल गोंड

केसरगंज से ब्रजभूषण शरण सिंह

श्रावस्ती से ददन मिश्रा

गोंडा से कीर्ती वर्धन सिंह

डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल

बस्ती से हरीश दि्ववेदी
महराजगंज से पंकज चौधरी

कुशीनगर से विजय दुबे

बांसगांव से कमलेश पासवान

सलेमपुर से रविन्द्र कुशवाहा

बलिया से वीरेन्द्र सिंह मस्त

गाजीपुर से मनोज सिन्हा

चंदौली से महेन्द्र पाण्डेय

Home / Azamgarh / BJP ने अखिलेश यादव के खिलाफ निरहुआ को दिया टिकट, लेकिन मछलीशहर से इन्हें बनाया प्रत्याशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो