scriptव्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए बदमाश, जेल में बंद कुख्यात के नाम पर मांगी रंगदारी | crooks ran away after firing on businessman | Patrika News
आजमगढ़

व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए बदमाश, जेल में बंद कुख्यात के नाम पर मांगी रंगदारी

– विरोध में कारोबारियों ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन, पुलिस के आश्वासन पर शांत हुआ मामला

आजमगढ़Jul 01, 2020 / 06:56 pm

Hariom Dwivedi

व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए बदमाश, जेल में बंद कुख्यात के नाम पर मांगी रंगदारी

व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए बदमाश, जेल में बंद कुख्यात के नाम पर मांगी रंगदारी,व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए बदमाश, जेल में बंद कुख्यात के नाम पर मांगी रंगदारी,व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए बदमाश, जेल में बंद कुख्यात के नाम पर मांगी रंगदारी

आजमगढ़. बरदह थाना क्षेत्र के भीरा बाजार में मंगलवार रात बदमाशों ने हत्या करने की नीयत से पहले किराना व्यवसायी पर फायरिंग की फिर मोबाइल पर फोन कर जेल में बंद बदमाश के नाम पर दो लाख की रंगदारी मांगी। सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन बदमाश भाग चुके थे। घटना ने नाराज व्यापारियों ने बुधवार की सुबह दो घंटे तक बाजार बंद कर आक्रोश जताया। बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
पंकज अग्रहरि पुत्र ओमप्रकाश की भीरा बाजार में किराना की दुकान है। मंगलवार की रात नौ बजे वह दुकान बंद कर रहे थे तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आये और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिये। हमले में कारोबारी बाल-बाल बच गया और भागकर किसी तरह जान बचाई। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद लौट गयी। पुलिस के जाने के करीब आधे घंटे बाद कारोबारी के मोबाइल पर फोन कर जेल में बंद बदमाश के नाम पर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। सूचना पर पुलिस दोबारा मौके पर गई लेकिन बदमाश नहीं मिले। बुधवार सुबह भीरा बाजार के दुकानदार अपनी दुकान दो घंटे बंद कर आक्रोश व्यक्त किये। पुलिस के आश्वासन पर दुकानदार शांत हुए। मामले में जेल में बंद एक बदमाश को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। सीओ लालगंज अजय यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Home / Azamgarh / व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए बदमाश, जेल में बंद कुख्यात के नाम पर मांगी रंगदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो