scriptअनुदान के लिए किसानों को मिला पंजीकरण का अवसर | Farmers get opportunity to register for grants | Patrika News
आजमगढ़

अनुदान के लिए किसानों को मिला पंजीकरण का अवसर

सिधारी स्थित कृषि विभाग के परिसर में खोला गया है अतिरिक्त काउण्टर

आजमगढ़Feb 16, 2019 / 11:14 am

Sunil Yadav

अनुदान के लिए किसानों को मिला पंजीकरण का अवसर

अनुदान के लिए किसानों को मिला पंजीकरण का अवसर

आजमगढ़. किसान जो अभी तक कृषि विभाग द्वारा संचालित किसान पारदर्शी सेवा योजना के अन्तर्गत पंजीकृत नही हुए हैं, उन्हें पंजीकरण कराने का अवसर दिया गया है।

उप कृषि निदेशक डॉ. आरके मौर्य ने बताया कि वे वर्तमान समय में लघु एवं सीमान्त कृषक जो पात्रता की श्रेणी में हैं, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रथम किस्त के रूप में 2000 रूपया की धनराशि उनके खाते में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पहले से जो किसान ‘‘किसान पारदर्शी सेवा योजना’’ के पोर्टल पर पंजीकृत है, उनके अभिलेखों का सत्यापन राजस्व विभाग के लेखपाल व अन्य कार्मिकों द्वारा किया जा रहा है। लेकिन जो किसान अभी तक पंजीकरण नही कराये हैं, किसान पारदर्शी सेवा योजना पोर्टल पर उन्हें पंजीकृत करते हुए लघु एवं सीमान्त श्रेणी के कृषकों को योजना का लाभ देने हेतु जोड़ा जा रहा है।
उन्होनें बताया कि नये किसान जो पंजीकृत नही है, उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए जनपद स्तर पर सिधारी स्थित कृषि विभाग के परिसर में एक अतिरिक्त काउण्टर खोला गया है। अतः जो किसान राजस्व विभाग के कार्मिकों से सत्यापन समय से नही करा पा रहे हैं, वे कृषि विभाग में आकर अपना आधार नंबर, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाइल नंबर, भूमि के क्षेत्रफल की खतौनी (जो कृषक के अंश का हो), यदि आधार नंबर नही है तो आधार नंबर प्राप्त करने हेतु किये गये आवेदन के उपरान्त प्राप्त इन्रोलमेंट नम्बर के साथ पहचान पत्र के अन्य मान्य विकल्प लगाना आवश्यक होगा।
किसान उक्त अभिलेखों के साथ सिधारी स्थित कृषि विभाग में 15 फरवरी 2019 से 18 फरवरी 2019 तक पूर्वान्ह 9ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होने कृषकों से कहा कि पंजीकरण के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप पर करना आवश्यक है, इसी के साथ ही किसानों द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों पर कृषकों के हस्ताक्षर भी होना आवश्यक है।
By- रणविजय सिंह

Home / Azamgarh / अनुदान के लिए किसानों को मिला पंजीकरण का अवसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो