scriptभ्रामक सूचना देने वाले आधा दर्जन प्रवासियों पर होगी एफआईआर | FIR filed against half dozen migrants giving misleading information | Patrika News
आजमगढ़

भ्रामक सूचना देने वाले आधा दर्जन प्रवासियों पर होगी एफआईआर

आयुक्त ने कहां जो भी दे गलत सूचना उसके खिलाफ दर्ज कराएं मुकदमा

आजमगढ़May 27, 2020 / 06:53 pm

Neeraj Patel

भ्रामक सूचना देने वाले आधा दर्जन प्रवासियों पर होगी एफआईआर

भ्रामक सूचना देने वाले आधा दर्जन प्रवासियों पर होगी एफआईआर

आजमगढ़. मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने बुधवार को ज्योति निकेतन स्कूल में स्थापित शेल्टर होम के औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां कोरंटाइन किए गए 39 प्रवासियों से समस्याएं जानी। आयुक्त ने लोगों से लाक डाउन के नियमों का पालन करने तथा सही जानकारी प्रशासन से शेयर करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जानकारी छिपाने वाले प्रवासी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।

आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कोरंटाइन किए गए लोगों से एक एक कर बात की। इस दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि वह छह-सात लोगों के साथ गैर प्रांत से निजी साधन से तीन-चार दिन पहले पहुंचे हैं लेकिन उन्हें खाद्यान्न किट्स नहीं प्राप्त हुए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वे लोग पहले सठियांव गए थे। वहां से अमिलो मुबारकपुर में कोरंटाइन किए गए लेकिन वे लोग नगर के शेल्टर होम कैसे पहुंच गए, यह नहीं बता पाए। जबकि उन लोगों को होम कोरंटाइन होना चाहिए था। यहीं नहीं उक्त लोगों ने स्क्रीनिग के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी। उस व्यक्ति द्वारा कई अन्य भ्रामक सूचनाएं दी गईं। अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर पाया गया कि उन लोगों द्वारा अपने आगमन के संबंध में न तो तहसील को अवगत कराया गया है और ही संबंधित थाने को कोई सूचना दी गई है। इस प्रकार उन लोगों द्वारा जहां भ्रामक सूचनाएं दी गई हैं।

वहीं महामारी अधिनियम का भी स्पष्ट उल्लंघन किया गया है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह ने उन लोगों के विरुद्ध धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. एनएल यादव, एसडीएम रावेंद्र सिंह, तहसीलदार पवन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो