scriptपुलिस मुठभेड़ में मुख्तार व बजरंगी गैंग के पांच गिरफ्तार, एके-47 के कारतूस भी हुए बरामद | Five of Mukhtar and Bajrangi gang arrested in police encounter | Patrika News
आजमगढ़

पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार व बजरंगी गैंग के पांच गिरफ्तार, एके-47 के कारतूस भी हुए बरामद

01 अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा व खोखा कारतूस, 24 अदद कारतूस एके-47, 02 मिस कारतूस एके-47, 01 कार व 02 मोटरसाइकिल बरामद

आजमगढ़Sep 04, 2020 / 08:58 pm

Neeraj Patel

पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार व बजरंगी गैंग के पांच गिरफ्तार, एके-47 के कारतूस भी हुए बरामद

पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार व बजरंगी गैंग के पांच गिरफ्तार, एके-47 के कारतूस भी हुए बरामद

आजमगढ़. जिले में 36 घंटे के अंदर हुई पुलिस और बदमाशों के बीच तीसरी मुठभेड़ में तरवां थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी गिरोह के पांच असलहा सप्लायरों को गिरफ्तार करने में सफल रही है। खास बात है कि पुलिस ने इसके पास से एके-47 के 24 जिदा व दो मिस कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा एक तंमचा, एक जिंदा कारतूस, एक कार व दो बाइक भी बरामद की गयी है।

प्रभारी निरीक्षक तरवां संदीप यादव को जानकारी मिली कि महुवारी गांव के एक ट्यूबवेल में बदमाश मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से ट्यूबवेल की घेरेबंदी कर दी। अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया गया जबकि चार बदमाश फायर करते हुए स्कार्पियो में बैठकर शंभूगंज बाजार की तरफ फरार हो गए।

गिरफ्तार अरूण सिंह उर्फ सिन्टू पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी महुवारी थाना तरवां, हरिओम सिंह उर्फ चुनमुन पुत्र अम्बिका सिंह निवासी कटहन मेंहनगर, अंजनी सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र हवलदार सिंह निवासी रोशनपुर तरवां, आनन्द सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र चण्डी प्रसाद सिंह निवासी कम्हरिया तरवां तथा नवीन सिंह उर्फ सिद्धार्थ सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी मानपुर मेंहनगर के बाताए गए है। सभी मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी गैंग से ताल्लुक रखते हैं तथा दोनों गैंगों के लिए अहलहे की आपूर्ति करते हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक गैंग बनाकर आजमगढ़ व आस पास के जिले मे अवैध असलहे व कारतूसो की सप्लाई का कार्य किया करते है। वेे दुर्दांत अपराधियों से संपर्क कर अवैध असलहा व कारतुस पहुंचाते है। मुठभेड़ के दौरान मनीष राय पुत्र अशोक राय निवासी रामचन्द्रपुर थाना देवगांव, मुन्ना बजरंगी के करीबी शूटर छोटू सिंह निवासी कसेरू थाना सुरेरी जनपद जौनपुर, अनूप सिंह पुत्र पंचदेव सिंह निवासी खामरिया थाना तरवां तथा विवेक सिंह पुत्र पंचदेव सिंह निवासी खामरिया थाना तरवां भागने में सफल हुए है। सभी मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग को असलहा आपूर्ति करते रहे हैं। मुठभेड़ में बरामद कारतूस मुन्ना बजरंगी गैंग के सदस्यो द्वारा इन्हे दिया गया था, जिसे ये लोग आस पास के अपराधियो को सप्लाई करने जा रहे थे ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो