scriptROAD ACCIDENT बेकाबू वाहनों ने ली चार की जान, सात जख्मी | Four deied and seven injured in road accident at azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

ROAD ACCIDENT बेकाबू वाहनों ने ली चार की जान, सात जख्मी

चार स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाएंं

आजमगढ़Feb 11, 2020 / 06:05 pm

Ashish Shukla

roac accident news

चार स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाएंं

आजमगढ़. जनपद में पिछले 24 घंटे के भीतर तेज रफ्तार वाहनों के चलते 4 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि सात अन्य घायल हो गए। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मनरा गांव के समीप सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में कार में सवार दो युवकों की मौत जबकि तीन घायल हो गए। सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवां ग्राम निवासी अर्सलान (22) पुत्र फखरेआलम, आसिफ (23) पुत्र चुन्नू, आफताब (24) पुत्र मकसूद, अजीम (25) पुत्र अहमद एवं माज (24) पुत्र रियाज खान सभी सोमवार को दिन में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने गए थे।
क्रिकेट मैच खेलकर सभी युवक कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में चालक अपना संतुलन खो बैठा। नतीजा तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में अर्सलान व आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आफताब, अजीम एवं माज तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर किशुनपुर चेवार गांव के समीप सोमवार को आटोरिक्शा व बाइक की टक्कर में बाइक चालक समेत दो लोग घायल हो गए। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अछीछी ग्राम निवासी अभिषेक (20) पुत्र ओमप्रकाश राय किसी कार्यवश बुलेट मोटरसाइकिल से वाराणसी की ओर जा रहा था। रास्ते में मानिकपुर किशनपुर चेवार गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे आटोरिक्शा से बाइक टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक अभिषेक राय के साथ ही आटो में सवार चेवार ग्राम निवासी मनीष (22) पुत्र लालचंद भी घायल हो गया। घायलों की स्थिति गंभीर देख लालगंज सीएचसी से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
इसी क्रम में अतरौलिया थाना क्षेत्र के भोराजपुर गांव के समीप सोमवार की ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक की टक्कर में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। अतरौलिया क्षेत्र के आमेपुर ग्राम निवासी 20 वर्षीय हरकिशन पुत्र रामलखन सोमवार की शाम स्थानीय जमीन दशावं ग्राम निवासी 16 वर्षीय सौरभ पुत्र अरविंद के साथ बाइक से स्थानीय बाजार सब्जी खरीदने जा रहा था। शाम करीब 6 बजे भोराजपुर गांव के पास उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस दुर्घटना में हरकिशन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किशोर का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
इसी क्रम में रानी की सराय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के समीप सोमवार की शाम बाइक की चपेट में आ जाने से 36 वर्षीय युवक घायल हो गया। ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। रानी की सराय क्षेत्र के महमूदपुर ग्राम निवासी 36 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र दयाराम जीविकोपार्जन के लिए ट्रक चलाता था। एक माह पूर्व वह अपने घर आया हुआ था। सोमवार की शाम करीब 7 बजे वह स्थानीय बाजार से सब्जी लेकर पैदल घर जा रहा था। घर से लगभग 500 मीटर दूर वह तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया। मृतक दो भाइयों में बड़ा एवं उसके दो पुत्री व एक पुत्र बताए गए हैं।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहपुर गांव के समीप सोमवार की देर शाम सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई बाइक पलट गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचाराधीन अमित कुमार (27) पुत्र खुद्दन राम मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का निवासी बताया गया है। दुर्घटना के वक्त वह लालगंज क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल जा रहा था।

Home / Azamgarh / ROAD ACCIDENT बेकाबू वाहनों ने ली चार की जान, सात जख्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो