script25-25 के इनामिया सहित चार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार | Four Wanted Carrying Reward Rs 25000 Each Arrested in Encounter | Patrika News

25-25 के इनामिया सहित चार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

locationआजमगढ़Published: Sep 19, 2020 10:26:27 pm

कंधरापुर व सरायमीर थाने की पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार
सरायमीर थाने की पुलिस ने एक असलहा तस्कर को पकड़ा साथी फरार

azamgarh craim

पुलिस हिरासत में तस्कर

आजमगढ़. जिले की पुलिस को शनिवार को बड़ी कामियाबी मिली। पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ के बाद 25-25 हजार के इनामी सहित चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से असलहा, लूटे गए टैबलेट, रुपये व चोरी की बाइक बरामद की। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


कंधरापुर थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, थानाध्यक्ष मेंहनगर राजेश कुमार मिश्र, स्वाट टीम के प्रभारी प्रशांत कुमार, देव प्रकाश ने मुखबिर की सूचना पर भंवरनाथ के पास सिलनी पुल के समीप घेराबंदी कर चेकिंग शुरू किया। उसी दौरान एक बाइक से आ रहे तीन लोगों को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक सवार रुकने के बजाय पुलिस पर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने घेरेबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने दो तमंचा, लूट का टैबलेट, 49 सौ रुपये, चोरी की बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया।

गिरफ्तार बदमाशों में मनीष यादव निवासी ग्राम खानपुर, रघुबर राय, अमित विश्वकर्मा निवासी ग्राम किशुनपुर रामपुर बलभद्र थाना शादियाबाद जिला गाजीपुर व दीपक शर्मा निवासी ग्राम गजेंद्रपुर कहिनौर थाना सरायलखंसी जिला मऊ के बताये गए है। अमित व दीपक पर एसपी द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

इसी तरह सरायमीर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व स्वाट टीम के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव ने खपड़ा गांव के समीप शनिवार को सुबह मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पकड़ा गया बदमाश शेखर यादव निवासी ग्राम सैय्यद बहाउद्दीनपुर थाना बरदह का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस व मैगजीन बरामद किया। फरार हुआ बदमाश दिनेश यादव निवासी ग्राम बिट्ठलपुर थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर का बताया गया है।

BY Ran vijay singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो