scriptस्वच्छता के लिये गांधी गिरी, गुलाब के साथ बांटे थैले, पर्यावरण के प्रति किया जागरूक | Gandhigiri for Swachhata in Azamgarh Distribute Roses | Patrika News
आजमगढ़

स्वच्छता के लिये गांधी गिरी, गुलाब के साथ बांटे थैले, पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़ में स्वच्छता की अलख जगाने निकली परिवर्तन सेवा संस्थान की गांधीगिरी टीम।

आजमगढ़Aug 13, 2018 / 09:20 am

रफतउद्दीन फरीद

Gandhigiri

गांधीगिरी

आजमगढ़. गुलाब के जरिये स्वच्छता की अलख जगाने वाली गांधी गिरी टीम ने रविवार को परिवर्तन सेवा संस्थान के बैनर तले पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कलेक्ट्रेट तिराहे पर गुलाब के साथ थैला वितरित किया। इस दौरान परिवर्तन सेवा संस्थान के संयोजक विवेक पांडेय ने पालीथिन के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को आगाह किया। कहा कि जब गुलाब हथियार बन जायेगा तो निश्चित ही क्रांति आयेगी।

विवेक राय ने कहा कि अपनी जरूरतों के लिए हम हर स्तर पर प्राकृतिक संसाधनो का दोहन करते ही रहे है। जिसमे पालीथिन का उपयोग पर्यावरण के लिए घातक व नासूर है। आवश्यकता पूरी होने के बाद पालीथिन को जब फेंका जाता है तो वे जमीन में फंस कर उसे हमेशा के लिए बंजर बनाना शुरू करता है, जो पर्यावरण के लिए सर्वाधिक चोट पहुंचाने का काम करता है। हमें अपनी आगामी पीढ़ियों के जीवन के लिए अभी से ही पालीथिन का उपयोग पूर्णतया बंद करने का संकल्प लेना होगा।

संयोजक विवेक पांडेय ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता महत्वपूर्ण होती है, गांधी गिरी टीम थैला और गुलाब बांट कर महिलाओं, पुरूषों, बच्चों समेत सभी को जागरूक करेगी और उनसे अपील करेगी कि वे औरों को जागरूक करें।

अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने कहा कि गांधी गिरी टीम ने स्वच्छता के लिए जनपद के कोने कोने में पहुंचकर आमजन को गुलाब के जरिये जागरूक किया है, अब पालीथिन के लिए भी हम व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर लोगों की चेतना को जगाने का काम करेंगे। उन्होंने महिला वर्ग से अपील किया कि जब कभी भी सामानों की खरीदारी के लिए परिजनों को भेजें तो उन्हें खुद से थैला देकर भेंजे, तभी इस अभियान की सार्थकर्ता सिद्ध हो सकेगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट, सिविल लाइन आदि मुहल्लों में लगभग 500 से ज्यादा गुलाब और थैले वितरित करते हुए लोगों को खरीदी करने के लिए घर से थैला लेकर निकलने की बात कही गयी।

इस अवसर पर विवेक राय, शेख अली, दाऊदी शरीफ खान, आजमी, अबू हासिम, उत्कर्ष तिवारी, अभिषेक राय, अभी, विमल सिंह, अखंड सिंह, ऋषभ पंडित ऋषभ उपाध्याय, सौरभ पंडित, रजत सिंह, अखंड प्रताप दुबे, विवेक पांडेय आदि मौजूद थे।
By Ran Vijay Singh

Home / Azamgarh / स्वच्छता के लिये गांधी गिरी, गुलाब के साथ बांटे थैले, पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो