script35 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई, मचा हड़ंकप | Gangster act on 35 criminals in Up azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

35 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई, मचा हड़ंकप

अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस की कार्रवाई

आजमगढ़Jun 23, 2019 / 09:49 pm

Akhilesh Tripathi

Gangster act

गैंगस्टर एक्ट

आजमगढ़. जिले के आठ थानों की पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के इरादे से आपराधिक प्रवृति के 35 व्यक्तियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें

आजमगढ़ जहरीली ताड़ी कांड: दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, थानाध्यक्ष की भूमिका शक के घेरे में


शहर कोतवाल अनिल सिंह ने नगर के रैदोपुर मोहल्ला निवासी दिप्तेश्वर सिंह, विशेष, मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कटघर गांव निवासी मानसिंह मल्ल, रौनापार क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी प्रमोद राय के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की। महराजगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक विकासचंद्र पांडेय ने परशुरामपुर चौर गांव निवासी हरिशंकर यादव, अतरौलिया क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी सुजीत राजभर, सूरज शर्मा, कंधरापुर के शाहपुर गांव निवासी कामू यादव, बरदह क्षेत्र के दरियापुर बसही गांव निवासी मनीष पाठक, भीरा गांव निवासी राजन यादव के खिलाफ गैगस्टर की कार्रवाई किया।
यह भी पढ़ें

आजमगढ़ में महिला की लाठी- डंडे से पीट- पीटकर हत्या

अहरौला थानाध्यक्ष मदन पटेल ने अपने थाना क्षेत्र के माहुल निवासी सलमान, बेचन, आफताब, बेदौरा गांव निवासी विजय सिंह व विनय सिंह, शंभूपुर गांव निवासी मनीष सिंह व अवनीश सिंह, विनोद सिंह व प्रमोद सिंह के खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया। अतरौलिया थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने अपने थाना क्षेत्र के देवडीह बसरीखा गांव निवासी रामदरख व अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव निवासी अरविद कुमार, फूलपुर कोतवाल शिवशंकर सिंह ने अपने कोतवाली क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर निवासी सचिन, ऊदपुर गांव निवासी अरविद राजभर , गयादीन, रवि कुमार, चमावां गांव निवासी हातीम, गोधना गांव निवासी सजरेयान के खिलाफ कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें

दोस्त ने ही की थी अनीश की हत्या, बीयर पिलाने के बहाने मिलने बुलाया और फिर…

रौनापार थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने क्षेत्र के केवटहिया गांव निवासी बाबूलाल निषाद, रमेश व उमेश, सूरज व दीदारगंज थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने क्षेत्र के सिकरौला गांव निवासी नीलेश यादव, दीपक राजभर, संदीप राजभर, कर्वी गांव निवासी अनूप यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
BY- RANVIJAY SINGH

Home / Azamgarh / 35 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई, मचा हड़ंकप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो