scriptमोबाइल पर लड़की को पहले किया परेशान, विरोध करने पर घर में लगाई आग | Girl house set a fire after Molestation in azamgarh crime news | Patrika News
आजमगढ़

मोबाइल पर लड़की को पहले किया परेशान, विरोध करने पर घर में लगाई आग

इस मामले में पीड़ित पक्ष ने युवक के खिलाफ पवई थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आजमगढ़Aug 07, 2018 / 08:46 pm

Akhilesh Tripathi

आजमगढ़. मोबाइल फोन पर मनचले युवक ने पहले युवती को परेशान किया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो मनचले ने पीड़िता के रिहायशी मंडई को आग के हवाले कर दिया। घटना बीते 25 जून की है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने युवक के खिलाफ पवई थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पवई क्षेत्र के शहराजा ग्राम निवासी सुनील पुत्र राधेश्याम मौर्य का आरोप है कि अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत भुजली ग्राम निवासी वीरेंद्र उर्फ छोटू गुप्ता पुत्र सुभाष उसके मामा की पुत्री को मोबाइल फोन पर काल करके परेशान कर रहा था। इस बात का विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी दी और बीते 25 जून की रात पीड़ित पक्ष के रिहायशी मंडई को आग के हवाले कर दिया।
भगाई गई किशोरी, एफआईआर दर्ज
अतरौलिया थाने की पुलिस ने बीते 3 अगस्त को क्षेत्र के जमीन नंदना गांव से बहला फुसलाकर अगवा की गई किशोरी के मामले में नामजद किए गए युवक के खिलाफ सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की है। किशोरी के पिता का आरोप है कि जमीन नंदना ग्राम निवासी शुभम यादव उर्फ शिब्बू पुत्र रामलखन बीते तीन अगस्त को दिन में उसकी किशोरवय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
छेड़खानी के दो मामलों में पांच नामजद
तरवां व कप्तानगंज थाना क्षेत्र में छेड़खानी की शिकार हुई दो महिलाओं में सोमवार को संबंधित थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन मामलों में पांच लोगों को आरोपित किया गया है। तरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि बीते चार अगस्त को रस्तीपुर ग्राम निवासी दुर्गविजय पासवान पुत्र दयाल पासवान पीड़िता के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ गाली-गलौज की।
इसी क्रम में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि बीते पांच अगस्त की दोपहर स्थानीय क्षेत्र के चकधनवां ग्राम निवासी फूलबदन यादव पुत्र जगदेव सहित चार लोगों ने घर में घुसकर छेड़खानी की और उसके वस्त्र फाड़ दिए। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी।

शराब के साथ अवैध कारोबारी गिरफ्तार
आजमगढ़। अहरौला थाने की पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान बरामदपुर पुलिया के समीप शराब के अवैध कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया चंद्रेश केवट स्थानीय बनहर चक मय गजड़ी गांव की केवट बस्ती का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।
BY- RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो