script…ताकि ना सोए कोई भूखा, ग्राम प्रधान ने छेड़ी मुहिम, गरीब-असहायों को मुफ्त बांट रहे राशन | Gram Panchayat Kalichabad Pradhan Chandra Prakash Dixit donate Ration | Patrika News
आजमगढ़

…ताकि ना सोए कोई भूखा, ग्राम प्रधान ने छेड़ी मुहिम, गरीब-असहायों को मुफ्त बांट रहे राशन

ग्राम पंचायत कलीचाबाद में भी ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश दीक्षित उर्फ बब्बर द्वारा असहाय और जरूरत मंदो को राशन समेत दूसरी जरूरत की चीजों का वितरण किया जा रहा है…

आजमगढ़Apr 01, 2020 / 12:34 pm

नितिन श्रीवास्तव

...ताकि ना सोए कोई भूखा, ग्राम प्रधान ने छेड़ी मुहिम, गरीब-असहायों को मुफ बांट रहे राशन

…ताकि ना सोए कोई भूखा, ग्राम प्रधान ने छेड़ी मुहिम, गरीब-असहायों को मुफ्त बांट रहे राशन

आजमगढ़. कोरोना वायरस के खतरों से निपटने के लिए 14 अप्रैल तक देशभर में पूरी तरह से लॉकडाउन है। ऐसे में आर्थिक और व्यावसायिक गतिविधियां ठप हो गई हैं, जिसके शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूर और गरीबों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लॉकडाउन से प्रभावित ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मजदूरों और गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ 21 दिन के लॉकडाउन में कोई भूखा न सोए इसलिए तमाम दूसरे मददगार भी निर्धन और गरीबों की हर संभव सहायता कर रहे हैं। इसी क्रम में आजमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत कलीचाबाद में भी ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश दीक्षित उर्फ बब्बर द्वारा असहाय और जरूरत मंदो को राशन का आटा, चावल, तेल और नमक समेत दूसरी जरूरत की चीजों का वितरण किया जा रहा है।

 

ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश दीक्षित उर्फ बब्बर का कहना है कि मुसीबत के गरीब और असहायों की मदद करना हमारा काम है। हम जरूरतमंद लोगों की भूँख मिटाने निकले हैं और हमारा प्रयास होगा कि कोई भी भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है और इससे बचाव के लिए सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है। ऐसे में हम लोगों की भी कोशिश रहेगी कि सरकार का बराबर से सहयोग करें। जिससे कोरोना के खिलाफ हम सभी ये जंग जल्द से जल्द जीत सकें। हमारा प्रयास होगा कि किसी को भूखा न रहने दें।

 

Home / Azamgarh / …ताकि ना सोए कोई भूखा, ग्राम प्रधान ने छेड़ी मुहिम, गरीब-असहायों को मुफ्त बांट रहे राशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो