scriptसिपाही कर रहा वसूली, मौन साधे हैं कप्तान | Hindu Yuva Vahini protest aginst police in azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

सिपाही कर रहा वसूली, मौन साधे हैं कप्तान

विरोध में हियुवा ने किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

आजमगढ़Sep 04, 2016 / 09:31 am

protest in azamgarh

protest in azamgarh

आजमगढ़. हिंदू युवा वाहिनी और ऑटो चालक संघ ने एक सिपाही पर वसूली का आरोप लगाते हुए शनिवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं पुलिस अधीक्षक पर बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। कार्रवाई न होन पर आंदोलन की चेतावनी दी।


हियुवा के जिला संयोजक हरिबंश मिश्र ने कहा कि सिपाही रूपनरायन यादव कंठी आम आदमी का खुलेआम शोषण कर रहा है। आटो चालकों और छात्रों तक से वसूली की जा रही है। कुछ बच्चों व आटो चालक विजय गुप्ता से विगत दिनों नरौली पर रूपनरायन यादव द्वारा जबरदस्ती वसूली की गयी। यहां आटो का 20 रुपया रेट निर्धारित कर दिया गया है। बाकायदा आदमी रखकर वसूली करायी जा रही है।


इस संबंध में पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई न होने से उक्त सिपाही का हौसला बुलंद है। राम अवतार गोंड निवासी शाहकुद्दनपुर टैम्पो चालक को भी उक्त सिपाही ने मारा पीटा था। मीडिया प्रभारी हलधर दूबे ने उक्त दबंग व मनबढ़ सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


प्रदर्शन करने वालों में आदित्य सिंह नगर अध्यक्ष, रामसकल चैहान, सूर्यप्रकाश यादव, दिनेश चैहान, विवके यादव, राजेश चैबे, शुभम मद्धेशिया, सुजीत गोंड, लालचन्द सोनकर, विशाल उपाध्याय, राहुल यादव, अजय मौर्य, अगसेन यादव आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो