scriptपुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पिस्टल बरामद | History Sheeter Arrest in Azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

-शहर कोतवाली पुलिस को मतदान से पहले मिली सफलता
-पुलिस पर फायर कर भाग रहा था बदमाश

आजमगढ़Apr 18, 2021 / 07:45 pm

रफतउद्दीन फरीद

पुलिस हिरासत में बदमाश।

पुलिस हिरासत में बदमाश।,पुलिस हिरासत में बदमाश।,पुलिस हिरासत में बदमाश।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. शहर कोतवाली क्षेत्र के आइटीआइ मैदान के समीप शनिवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर बताया गया है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बलरामपुर चैकी पर मौजूद उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने की रणनीति पर मंथन कर रहे थे कि उसी दौरान मुखबिर ने आकर बताया कि आइटीआइ के पास खड़ा रूदल पंचायत चुनाव में कुछ लोगों को डराने धमकाने की नीयत से गांव में जाने वाला है। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली केके गुप्ता ने फोर्स के साथ पहुंचकर मौके पर घेरेबंदी कर दी।

खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे चारो तरफ से घेर लिया इसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी। खुद को बचाते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हरिश्चंद्र यादव उर्फ रूदल यादव क्षेत्र के मनचोभा गांव का निवासी है।

BY Ran vijay singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो