scriptहोमगार्ड और पुलिस के बीच ठनी, इस मामले केा लेकर है नाराजगी, सड़क पर उतरेंगे होमगार्ड | Home Guard will Protest against Police in Azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

होमगार्ड और पुलिस के बीच ठनी, इस मामले केा लेकर है नाराजगी, सड़क पर उतरेंगे होमगार्ड

पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे होमगार्ड, अधिकारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप।

आजमगढ़Jul 21, 2018 / 01:25 pm

रफतउद्दीन फरीद

Home Guard Protest

होमगार्ड का प्रदर्शन

आजमगढ़. थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा किये जा रहे शोषण से नाराज उप्र होमगार्ड्स अवैतानिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मेहता पार्क में बैठक कर रोष व्यक्त किया। शोषण न रूकने पर एक अगस्त से ड्यूटी छोड़ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।

जिलाध्यक्ष लालबहादुर पाठक ने कहा कि एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मर्याद यादव (होमगार्ड) नगर कम्पनी ने जिलाधिकारी व एसओं को प्रार्थना पत्र देकर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई थी लेकिन चौकी इंचार्ज इटौरा थाना सिधारी बाकबहादुर सिंह ने विपक्षी पार्टी से रिश्वत लेकर मर्याद यादव को चौकी के अन्दर उनके रिश्तेदारों व कुछ होमगार्डां साथियों के सामने मारापीटा और दिनांक 6 जुलाई 2018 शांतिभंग में चलान कर दिया।

इसी तरह थाना सरायमीर के दीवान द्वारा होमगार्डों का उत्पीड़न किया जा रहा है और जब होमगार्ड इसका विरोध करते है तो ड्यूटी से हटाने की धमकी दी जाती है। इस दबंग दीवान से होमगार्ड जवान काफी परेशान रहते है। महिला थाने में तैनात कांस्टेबल सिपाही नजरे आलम द्वारा महिला होमगार्ड मन्नू रस्तोगी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया जिसके सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जिला कमांडेंट को दिया गया था लेकिन इस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। ट्रै्रफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवानों से मुंशी द्वारा आये दिन किसी न किसी प्रकार से शोषण किया जाता है।
उन्होंने कहा कि अगर जनपद के होमगार्ड जवानों का ही पुलिस शोषण करेगी तो वह जनता को क्या इंसाफ दिला पायेंगे। जिला प्रशासन इन सभी मांगों पर कार्यवाही नहीं करता है तो पूरे जनपद के होमगार्ड जवान 1 अगस्त 2018 से ड्यूटी का बहिष्कार कर वृहद पैमाने पर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन व शासन की होगी।

इस मौके पर मर्याद यादव, रामचन्द्र यादव, राजेश शुक्ला, नीरज मिश्रा, रामभरत, नीरज मिश्रा, रामप्रसाद वर्मा, मुन्नी प्रसाद, राधेश्याम राय, उमाशंकर राजभर, हनुमान पाल, दुखरन राम, रामनवल पांडेय, महेन्द्र यादव, राजू यादव, रामनरायन राम, संदीप यादव, रीना देवी मन्नू रस्तोगी, स्मिता यादव, विजय पांडेय, ओंकार प्रजापति, रूदल रूदल, अशोक राम, अनिल चौबे, रूपचन्द राम, रमेश यादव आदि मौजूद थे।
हृदय गति रूकने से सिपाही की मौत
मुबारकपुर थाने में तैनात एक सिपाही की शुक्रवार की सुबह 8ः45 बजे हृदय गति रुकने से मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने पंचनामा भर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के परास गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद 54 पुत्र स्व. दयाराम दास मुबारकपुर थाने पर तैनात था और थाना परिसर में ही स्थित सरकारी आवास में अपने परिवार सहित रहता था। शुक्रवार की सुबह शौच करने के बाद सुरेंद्र प्रसाद ने स्नान किया और कमरे में चौकी पर जैसे ही बैठा अचानक बेहोश हो गया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

उप निरीक्षक मदन पटेल ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक अपने के तीन पुत्र सुशील, सुधीर व प्रदीप बताये गये हैं। पत्नी बिमलावती देवी का रो रोकर बुरा हाल है। अपराहन 4 बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव को लेकर अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हो गये।
By Ran Vijay Singh

Home / Azamgarh / होमगार्ड और पुलिस के बीच ठनी, इस मामले केा लेकर है नाराजगी, सड़क पर उतरेंगे होमगार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो