scriptसरकार की इस योजना का लाभ हासिल कर आधा दर्जन बने उद्यमी | how to apply in vishwakarma shram samman yojana 2020 online | Patrika News
आजमगढ़

सरकार की इस योजना का लाभ हासिल कर आधा दर्जन बने उद्यमी

पांच लाभार्थियों का उद्योग स्थापना के लिए दिया गया ऋण
विभिन्न योजनान्तर्गत दर्जनभर लोगों को दिया गया किट

आजमगढ़Dec 03, 2020 / 06:26 pm

रफतउद्दीन फरीद

azamgarh news

कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते सीएम योगी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में चतुर्थ आनलाइन ऋण एवं टूलकिट वितरण मेला का आयोजन गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान आजमगढड़ एनआईसी में जिलाधिकारी की देखरेख में जहां युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया वहीं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत दर्जन भर लोगों को किट प्रदान की गयी।

जिले में कुल पांच लाभार्थियों को ऋण योजना का लाभ मिला। इसमें वाजिद पुत्र मो. अजहर को 5.00 लाख रूपये बैग निर्माण हेतु, अजीत सिंह पुत्र कमलेश सिंह को 10.00 लाख रूपये मिनी राइस मिल के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत, रमेश कुमार प्रजापति पुत्र दुबरी राम को एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी सहायता योजनान्तर्गत 10.00 लाख ब्लैक पाटरी के लिए, श्रीमती सोनिया उपाध्याय पत्नी शशांक उपाध्याय 25.00 लाख रूपये फर्नीचर उद्योग के लिए तथा दिलीप प्रजापति को 15.00 लाख रूपये कम्प्यूटर एसेम्बलिंग हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत दिया गया। इस तरह पांच लोगों को कुल 65.00 लाख रूपये का ऋण दिया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत श्रीमती रीता मोदनवाल को हलवाई ट्रेड, श्रीराम पुत्र गुलाब चन्द सेठ को सोनार ट्रेड तथा एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट एवं प्रशिक्षण योजनान्तर्गत फैजुल हसन पुत्र अब्दुल रसीद, मोहम्मद दानिश पुत्र इफ्तेखार अहमद एवं मोहम्मद असलम पुत्र अंसार अहमद को रेसमी साड़ी ट्रेड हेतु टूलकिट वितरित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, अग्रणी जिला प्रबन्धक यूनियन बैंक शंकर चन्द्र सामंत, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, सहायक आयुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजेश यादव, सहायक प्रबन्धक रामनवल चैहान, सहायक प्रबन्धक राजेश कुमार तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

BY Ran vijay singh

Home / Azamgarh / सरकार की इस योजना का लाभ हासिल कर आधा दर्जन बने उद्यमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो