scriptजानिये कौन है शाहिद बद्र, जिसे गुजरात पुलिस ने यूपी के आजमगढ़ से किया गिरफ्तार | Know about Simi Founder Shahid Badra who arrested from azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

जानिये कौन है शाहिद बद्र, जिसे गुजरात पुलिस ने यूपी के आजमगढ़ से किया गिरफ्तार

18 साल पुराने मामले में हुई है गिरफ्तारी, एक बार फिर सुर्खियों में आया आजमगढ़

आजमगढ़Sep 06, 2019 / 03:55 pm

Akhilesh Tripathi

Shahid Badra

शाहिद बद्र

आजमगढ़. प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) के अध्यक्ष रहे मौलाना शाहिद बद्र की गिरफ्तारी के बाद आजमगढ़ एक बार फिर चर्चा में है । शाहिद बद्र को 18 साल पुराने देशद्रोह और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गुजरात पुलिस ने आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है, उसकी गिरफ्तारी के बाद समर्थकों का हंगामा भी जारी है ।
कौन हैं शाहिद बद्र:
आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के मनचोभा गांव निवासी डॉ. शाहिद बद्र ने अलीगढ़ विश्वविद्यालय से बीयूएमएस में डॉक्टरी की की है। वे प्रतिबंध से पूर्व सिमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे । 27 सितंबर 2001 को केंद्र सरकार ने सिमी पर प्रतिबंधित लगा दिया था । प्रतिबंध लगने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, 7 अप्रैल 2004 को वह जेल से रिहा हुए थे । वह सिमी पर प्रतिबंध का भी केस लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ गुजरात, दिल्ली, आजमगढ़ और गोरखपुर में भी केस दर्ज है ।

Home / Azamgarh / जानिये कौन है शाहिद बद्र, जिसे गुजरात पुलिस ने यूपी के आजमगढ़ से किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो