scriptदहेज में नहीं मिले रुपये तो पति ने सऊदी अरब से फाेन पर दे दिया तलाक | Man said talaq on phone from Saudi Arabia | Patrika News
आजमगढ़

दहेज में नहीं मिले रुपये तो पति ने सऊदी अरब से फाेन पर दे दिया तलाक

दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज एक पति ने खाड़ी देश सउदी अरब से फोन कर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है। पीड़िता ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।

आजमगढ़Jun 08, 2021 / 08:59 am

रफतउद्दीन फरीद

Talaq

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. निजामाबाद थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल के लोगों ने पहले विवाहित को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद खाड़ी देश में रह रहे पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़िता द्वारा निजामाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

निजामाबाद थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गद्दीपुर की रहने वाली नूरअफसा पुत्री स्व. अली अहमद ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी जुलाई 2017 को निजामाबाद थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव के कफील पुत्र अमीर से हुई थी। उसका तीन साल का अल्फाज नाम का एक पुत्र भी है। शादी के कुछ दिन तक सबकुछ ठीकठाक रहा लेकिन फिर परिवार के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। परिवार के लोग दहेज की बार-बार मांग करते हैं और ताने कसते हैं। हाल में इसकी सारी जानकारी उसने खाड़ी देश सऊदी अरब में रह रहे अपने पति को दी।

 

पति भी उसको फोन पर गाली देने लगा और तीन तलाक की बात करने लगा। लगातार फोन से धमकी देने से वह परेशान हो गयी। इसी बीच पति के सह पर ससुराल के लोगों ने एक दिन उसे मारा-पीटा और दहेज की मांग करने के साथ ही घर से निकाल दिया। जब उसने यह जानकारी सऊदी अरब में रहे अपने पति को दी तो वह गुस्सा होते हुए तीन तलाक दे दिया।

 

महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुुरू कर दी है। थानाध्यक्ष निजामाबाद शिवशंकर सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

BY Ran vijay singh

Home / Azamgarh / दहेज में नहीं मिले रुपये तो पति ने सऊदी अरब से फाेन पर दे दिया तलाक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो