scriptलोकसभा चुनाव में इन जवानों पर होगी सुरक्षा की जिम्मेवारी, साइबर क्राइम और फेक आईडी पर नजर रखने के लिये बना सोशल मॉनीटरिग सेल | Military force will lead security in Loksabha election 2019 | Patrika News
आजमगढ़

लोकसभा चुनाव में इन जवानों पर होगी सुरक्षा की जिम्मेवारी, साइबर क्राइम और फेक आईडी पर नजर रखने के लिये बना सोशल मॉनीटरिग सेल

गुंडा एक्ट और जिला बदर की भी होगी कार्रवाई

आजमगढ़Mar 11, 2019 / 07:48 pm

Akhilesh Tripathi

security force

सुरक्षा बल

आजमगढ़. पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शांतिपूर्ण व सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथों को चिह्नित किया जा रहा है। चुनाव के समय पर्याप्त मात्रा में मिलिट्री के जवान भी तैनात रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर क्राइम, सोशल मीडिया, फेक आइडी जैसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सोशल मॉनीटरिग सेल गठित कर दी गई है। जिला कारागार से संचालित होने वाली आपराधिक गतिविधियों के संबंध में कहा कि जेल की सतत निगरानी की जा रही है। मतदान के दौरान बूथों पर अशांति फैलाने और मतदान प्रभावित करने वालों के संबंध में एसपी ने कहा कि कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है और कुछ पर कार्रवाई भी की गई है। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद गुंडा एक्ट और जिला बदर की भी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
चुनावी गतिविधियों पर होगी त्रिस्तरीय निगहबानी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके बाद जिला प्रशासन की भी सक्रियता तेज हो गई है। खास बात यह है कि इस बार के चुनावी गतिविधियों पर त्रिस्तरीय टीमों की निगहबानी रहेगी। आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन के लिए संबंधित टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। राजनीतिक दलों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किया गया तो संबंधित के खिलाफ आयोग द्वारा निर्धारित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
BY- RANVIJAY SINGH

Home / Azamgarh / लोकसभा चुनाव में इन जवानों पर होगी सुरक्षा की जिम्मेवारी, साइबर क्राइम और फेक आईडी पर नजर रखने के लिये बना सोशल मॉनीटरिग सेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो