जब हेलीकाप्टर से बारात लेकर आजमगढ़ पहुंचे पूर्व नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र अजहर
हेलीकाप्टर पर सवार दुल्हे को देखने के लिए उमड़ी भीड़
वैवाहिक कार्यक्रम टूटी दलीय सीमा, वर वधू को आर्शीवाद देने पहुंचे विभिन्न दलों के लोग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. कभी मायावती के बेहर करीबी रहे कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र की बारात हेलीकाप्टर से आजमगढ़ जिले के छांऊ गांव पहुंची तो दुल्हा देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। कारण कि क्षेत्र में पहली बार कोई दुल्हा हेलीकाप्टर से पहुंचा था। खास बात रही कि इस वैवाहिक समारोह में दलीय सीमा टूटती नजर आयी। विभिन्न दलों के नेता वर वधू को आर्शीवाद देने के लिए पहुंचे।
बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दूसरे पुत्र अजहर की शादी मोहम्मदपुर ब्लाक के छाऊ गांव निवासी पूर्व बसपा नेता तौकीर आजमी उर्फ अच्छू की लड़की आफरीन से तय की थी। बारात बुधवार को बांदा निवासी पूर्व काबीना मंत्री व बसपा राष्ट्रीय महासचिव रह चुके नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आवास से हेलीकाप्टर से चलकर अराह्न करीब 3 बजे छांऊ गांव पहुंची। अजहर व उसके ताऊ हकीमुद्दीन, अजहर के तीन भाई अफजल, असफर, उमैर व बहन सना हेलीकाप्टर से जैसे ही गावं में पहुंचे उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
वहीं दूसरी तरफ एआईसीसी मेंबर व कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी सुबह 11 बजे ही तकरीबन दो दर्जन बारातियों के साथ लखनऊ से सड़क मार्ग से पहुंच चुके थे। निकाह मुफ्ती लईक अहमद ने पढ़ाया। निकाह के बाद शाम करीब 5 बजे हेलीकाप्टर दुल्हन को लेकर वापस लौटा। बताया जाता है कि अजहर व्यवसायी है और दुल्हन ने अमेरिका की विश्वविद्यालय से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है। इस हाई प्रोफाइल शादी में समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रांत के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी व समाजसेवी हाफिज इल्तिफात वसीम, अफजल सिद्दीकी, डॉ. शरवत आलम, रेशाद, फैज, अफजल सिद्दीकी, अबू फैसल, पूर्व सांसद धनन्जय सिंह, भूपेंद्र सिंह मुन्ना सहित विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए।
BY Ran vijay singh
अब पाइए अपने शहर ( Azamgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज