scriptयूपी के इस जिले में 8293 निर्विरोध निर्वाचित, 842 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला | Panchayat Election 8923 candidate win unopposed in Azamgarh in rest se | Patrika News
आजमगढ़

यूपी के इस जिले में 8293 निर्विरोध निर्वाचित, 842 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला

पंचायत चुनाव के बाद रिक्त पड़े पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिले में 8293 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए है। जबकि 393 पदों के लिए 842 प्रत्याशियों के बीच कड़े मुकाबले के आसार है। इसमें प्रधान के 10 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 8 पद शामिल हैं।

आजमगढ़Jun 08, 2021 / 08:40 am

रफतउद्दीन फरीद

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मुख्य चरण पूरा हो चुका है। आगे जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव होना है। इससे पहले आयोग रिक्त पड़े विभिन्न पदों का चुनाव संपन्न कराने में जुटा है। जिले में प्रधान के रिक्त 10, क्षेत्र पंचायत के 8 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 8293 पदों पर चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। 8293 सीटों पर प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी न होने के कारण इन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया है जबकि 842 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है। उक्त पदों के लिए 12 जून को मतदान और 14 जून को मतगणना कराई जाएगी।

बता दें कि हाल ही में ग्राम प्रधान के 1858, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2104, जिला पंचायत सदस्य की 84 सीटों के लिए चुनाव हुआ था। इस दौरान विभिन्न कारणों से 8668 पद रिक्त रह गए थे। जिसमें प्रधान के 10 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के आठ पद शामिल है। अब इन पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पड़े पदों के लिए 9501 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। जांच में 168 नामाकंन रद्द कर दिये गए। जबकि 241 लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अभी 152 पद रिक्त रह गए हैं। जबकि 8293 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 842 प्रत्याशी अब भी मैदान हैं। उक्त पदों के लिए 12 जून को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। 14 जून को मतगणना होगी। मतदान व मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 11 जून को पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएगी। रिक्त पदों पर चुनाव संपन्न होने पर आगे जैसा आयोग का निर्देश होगा बाकी चुनाव कराएं जाएंगे।

BY Ran vijay singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो