scriptअब पूरा नहीं होगा 432 गरीबों के आवास का सपना, इस वजह से रद्द हुई परियोजना | PM Urban Housing Scheme canceled in Azamgarh poor Will not get house | Patrika News
आजमगढ़

अब पूरा नहीं होगा 432 गरीबों के आवास का सपना, इस वजह से रद्द हुई परियोजना

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के घटक सहयोग से किफायती आवास के तहत 432 आवास बनवाने की परियोजना को शासन ने निरस्त कर दिया है। कारण कि आवास के लिए चिन्हित भूमि एनजीटी के दायरे में आ गयी थी।

आजमगढ़Jul 23, 2021 / 07:58 am

रफतउद्दीन फरीद

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. पिछलेे चार साल से अपने छत का सपना देख रहे लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। कारण कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के घटक सहयोग से किफायती आवास के तहत 432 आवास बनवाने की परियोजना को शासन ने निरस्त कर दिया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आवास निर्माण के लिए जिस भूमि का चयन किया गया था वह एनजीटी के दायरे में आ गयी। यानि अब अपने घर के लिए लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में कार्यदायी संस्था आजमगढ़ विकास प्राधिकरण को 800 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया था। काफी प्रयास के बाद एडीए ने 432 आवास निर्माण के लिए होमगार्ड कार्यालय के पास सिधारी पर तमसा नदी के किनारे लगभग 1.40 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की। इसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ी तो भूमि एडीए के नाम हो गयी। लोगों को लगा कि अब उनके आवास का सपना पूरा हो जाएगा।

उम्मीदों को पंख उस समय लग गए जब सरकार ने 17 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी लेकिन जब परियोजना के शुरुआत का समय आया तो भूमि एनजीटी के दायरे में आ गई। इसके बाद आवास निर्माण खटाई में पड़ गया। अब लोेगों के आवस का सपना पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। कारण कि उक्त स्थान पर निर्माण हो नहीं सकता और नई जगह भूमि की तलाश इतनी आसान नहीं है।

इस मामले में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के सचिव बैजनाथ का कहना है कि 800 में 432 आवास बनवाने के लिए प्रशासन की तरफ से सिधारी पर भूमि उपलब्ध कराई थी, जो एनजीटी के दायरे में आ गई। काफी दिन बाद भी जब दूसरी भूमि नहीं मिली तो आवास बनाने के लिए 17 करोड़ के डीपीआरओ मिली मंजूरी को भी शासन से निरस्त कर दिया। अब नया आदेश आएगा तो उसके हिसाब से कार्य किया जाएगा।

BY Ran vijay singh

Home / Azamgarh / अब पूरा नहीं होगा 432 गरीबों के आवास का सपना, इस वजह से रद्द हुई परियोजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो