scriptगोवंश लदा ट्रक बरामद तीन गिरफ्तार | Police arrested cow smugglers | Patrika News
आजमगढ़

गोवंश लदा ट्रक बरामद तीन गिरफ्तार

पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए ट्रक पर क्रूरतापूर्वक बांधे गए थे मवेशी

आजमगढ़Jan 10, 2018 / 07:35 am

Sunil Yadav

UP Police

UP Police

आजमगढ़. रानी की सराय थाने की पुलिस ने क्षेत्र के शंकरपुर चेकपोस्ट के पास 25 मवेशियों से भरे ट्रक को कब्जे में लेते हुए तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।


रानी की सराय थाना प्रभारी राजकुमार सिंह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक हरेंद्र यादव के साथ सोमवार की देर रात शंकरपुर चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। रात करीब दो बजे सरायमीर की ओर से आ रहे ट्रक को पुलिस ने संदेहवश रोका। पुलिस देख ट्रक पर सवार कतिपय लोग वाहन से उतरकर पैदल भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पांच अन्य मौके से भागने में कामयाब रहे। वाहन की तलाशी के दौरान ट्रक पर लदे 25 गोवंश क्रूरतापूर्वक बांधे गए थे।
यह भी पढ़ें
हाईकोर्ट ने कहा- वकील बहस नहीं कर रहे तो क्यों न नियुक्त किये जाएं न्यायमित्र

पुलिस के हत्थे चढ़े पशु तस्करों ने भोला चौहान पुत्र इंद्रजीत चौहान व सुजीत चौहान पुत्र वासुदेव ग्राम लोनियापट्टी तथा सन्नी तिवारी पुत्र स्व. अजय तिवारी ग्राम पिलकिछा थाना खुटहन जनपद जौनपुर के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए लोगों से की गई पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के बाद पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के साथ ही आजाद यादव पुत्र रामसूरत यादव व मनोज यादव ग्राम कटका डेहरी थाना सरपतहां,दयाराम ग्राम पिल किछा, रामदरश चौहान कस्बा खुटहन तथा उमानाथ यादव ग्राम आना थाना क्षेत्र खुटहन जनपद जौनपुर के खिलाफ गोवध निवारण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।
शराब के साथ पकड़ा गया कारोबारी


आजमगढ़. सरायमीर थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम रोशनपुर मोड़ के समीप शराब के कारोबार में लिप्त कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह लीटर शराब बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी प्रभाकर यादव निवासी ग्राम रोशनपुर चक हैदरी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Home / Azamgarh / गोवंश लदा ट्रक बरामद तीन गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो