scriptUp Board Results: छात्र-छात्राओं में दिखी कड़ी टक्कर | Results of Up board examination of azamgarh district | Patrika News
आजमगढ़

Up Board Results: छात्र-छात्राओं में दिखी कड़ी टक्कर

टॉप टेन की सूची में आठ बालक तो वहीं आठ बालिकाएं स्थान पाने में कामयाब रहीं।

आजमगढ़Apr 28, 2019 / 10:12 am

Akhilesh Tripathi

Up board results

यूपी बोर्ड रिजल्ट

आजमगढ़. माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं की परीक्षा में इस बार जिले की टॉप टेन की सूची में बालकों से बालिकाएं कम नहीं रहीं। टॉप टेन की सूची में आठ बालक तो वहीं आठ बालिकाएं स्थान पाने में कामयाब रहीं। पिछले वर्ष दस बालिकाएं व 23 छात्र टॉप सूची में स्थान बनाने में कामयाब हुए थे। हालांकि इंटर में बालिकाएं लड़कों से आगे रहीं। इतना ही नहीं प्रदेश की टॉप टेन की सूची में भी शामिल होकर परचम लहराया। जिले के टॉप टेन में नौ बालिकाएं तो सात ही बालक स्थान बना सके। दूसरी तरफ जिले की टॉपरों की सूची में बालिकाओं ने बाजी मारी।
हाई स्कूल में स्नेहा यादव, 93.50 फीसद अंक प्राप्त कर अव्वल रहीं तो वहीं अर्पित कुमार, 92.00 फीसद अंक के साथ दूसरे व आकांक्षा यादव तथा सुनील शुक्ला 91.83 फीसद अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट की परीक्षा में आकांक्षा सिंह 92.80 फीसद के साथ टॉप टेन की सूची में पहले स्थान पर और प्रदेश की सूची में आठवें स्थान पर रहीं। अमित कुमार यादव, सत्यम व अंकिता यादव 88.00 फीसद के साथ दूसरे, सत्यम यादव 88.00 फीसद अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। परीक्षा परिणाम को लेकर सुबह से ही छात्रों में उत्साह रहा। छात्र परीक्षा परिणाम देखने के बाद एक दूसरे के अंक जानने को भी खासा उत्साहित दिखे। परीक्षा परिणाम के बाद कुछ रिजल्ट की जानकारी पर स्कूल पहुंचे व गुरुजनों से आशीर्वाद लिया। तो कुछ रिजल्ट देखकर मंदिर में मत्था टेकने के बाद अपने माता पिता व परिजनों से आशीष लिया। रिजल्ट के बाद मौजमस्ती का भी दौर खूब चला।
हाईस्कूल टॉपर परीक्षाथियों की सूची

1- स्नेहा यादव, 93.50 फीसद, श्रीमति कैलाशी देवी इंटर कालेज अक्षयवट आजमगढ़।

2- अर्पित कुमार, 92.00 फीसद, केआरएस आईसीएसएन टैनी माहुल आजमगढ़।

3- आकांक्षा यादव, 91.83 फीसद, शांताराम एसआइसी बनकट लेदौरा आजमगढ़।
3- सुनील शुक्ला, 91.83 फीसद, श्रीमति कैलाशी देवी इंटर कालेज अक्षयवट आजमगढ़।

4- उत्तम सिंह, 91.67 फीसद, श्रीमति कैलाशी देवी इंटर कालेज अक्षयवट आजमगढ़।

5- सरस्वती, 91.50 फीसद, एसआरकेआइसी अंबारी आजमगढ़।

5-याशिका सिंह, 91.50 फीसद, एमआरडीआइसी कम्हरिया आजमगढ़।
6- अमरनाथ यादव, 91.33 फीसद, सर्वोदय इंटर कालेज हमीरपुर महराजगंज आजमगढ़।

6- शुभम प्रजापति, 91.33 फीसद, सरस्वती विद्या मंदिर यूएमी फूलपुर आजमगढ़।

7- सिद्धनाथ विक्रम सिंह, 91.17 फीसद, चिल्ड्रेन एचएसएस आजमगढ़।

7- अंकिता यादव, 91.17 फीसद, चिल्ड्रेन एचएसएस आजमगढ़।
7- अंकित यादव, 91.17 फीसद, एमकेआरएआइएआईसी बी पुर ठेकमा आजमगढ़।

8- अंजली सोनकर 91.00 फीसद, एसएस बालिका एसएसएस मित्तूपुर आजमगढ़।

9- सुप्रिया मौर्या, 90.83 फीसद, श्रीमति कैलाशी देवी इंटर कालेज अक्षयवट आजमगढ़।
10- प्रियांशु मिश्रा, 90.50 फीसद, उद्योग विद्या इंटर कालेज कोयलसा आजमगढ़।

10- ज्योति, 90.50 फीसद, डीएमएचएसएस कादीपुर रौनापार आजमगढ़।

इंटरमीडिएट के टॉप टेन परीक्षार्थी

1- आकांक्षा सिंह, 92.80 फीसद, एसवीएमआईसी लालगंज आजमगढ़।
2- अमित कुमार यादव, 88.00 फीसद, श्रीकृष्णा इंटर कालेज बहाउद्दीनपुर आजमगढ़।

2- सत्यम यादव, 88.00 फीसद, एसडीजी इंटर कालेज सेहदा आजमगढ़।

2- अंकिता यादव, 88.00 फीसद, सोनी चिल्डेन इंटर कालेज उफरी अंबारी आजमगढ़।
3- प्रियंका यादव, 87.00 फीसद, श्रीमति कैलाशी देवी इंटर कालेज अक्षयवट आजमगढ़।

4- अंकित मौर्या, 86.80 फीसद, एसवीएमआइसी लालगंज आजमगढ़।

5- नेहा यादव, 86.20 फीसद, राष्ट्रीय इंटर कालेज तहबरपुर आजमगढ़।

6- रविकांत चतुर्वेदी, 85.60 फीसद, एसडीजी इंटर कालेज सेहदा आजमगढ़।
6- रागिनी यादव, 85.60 फीसद, जगत इंटर कालेज गद्दोपुर आजमगढ़।

7- सहर्ष कुमार रोशन, 85.40 फीसद, बीबीबीबीयूएमवी साल्हेपुर आजमगढ़।

8- अन्नू यादव, 85.20, सोनी चिल्डेन इंटर कालेज उफरी अंबारी आजमगढ़।

9- आनंद कुमार यादव, 85.00 फीसद, चिल्ड्रेन एचएसएस आजमगढ़।
9- प्रतिक्षा यादव, 85.00 फीसद, लोधी किसान इंटर कालेज महादेवपुर आजमगढ़।

9- रिनू यादव, 85.00 फीसद, बीबीबीबीयूएमवी साल्हेपुर आजमगढ़।

10- किस्ली त्रिपाठी 84.80 फीसद, जनता इंटर कालेज निजामाबाद आजमगढ़।

10- आंशु यादव, 84.80 फीसद, श्रीमति कैलाशी देवी इंटर कालेज अक्षयवट आजमगढ़।
BY- RANVIJAY SINGH

Home / Azamgarh / Up Board Results: छात्र-छात्राओं में दिखी कड़ी टक्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो