scriptसपा की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने निकले समाजवादी नेता | samajwadi leaders starts campaigning in azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

सपा की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने निकले समाजवादी नेता

ग्रामीणों से मिल गिनायी सरकार की उपलब्धियां, कहा-सरकार बनाने के लिए करना होगा प्रयास

आजमगढ़Sep 19, 2016 / 07:36 am

samajwadi party campaigning

samajwadi party campaigning

आजमगढ़. सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी नेताओं ने रविवार को जगह-जगह बैठक कर सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोगों से मुलाकात की। अखिलेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया। कार्यकर्ताओं ने कंजरा, राजदेपुर, चुनहवा, चांदपट्टी, रौनापार बेलकुंडा आदि बाजारों में बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाजवादी द्वारा 2017 विधानसभा चुनाव में अखिलेश सरकार को मुख्यमंत्री बनाना है।



बैठक को संबोधित करते हुए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रामप्रताप यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव द्वारा आजमगढ़ जनपद सहित पूरे प्रदेश में जिस तरह से विकास की अंधी बहायी गयी है वह अन्य प्रदेशों तक पहुंचने लगी है। चाहे वह लैपटॉप, कन्या विद्या धन, समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास आदि हो या फिर महिलाओं की सुरक्षा, हर मुद्दे पर काम किया गया।



यही नहीं पुलिस को हाइटेक बनाने का कार्य चल रहा है, जिससे अपराध कम होंगे और लोगों को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसी व्यवस्था होने जा रही है कि घटना के 20 मिनट बाद ही पुलिस आपके दरवाजे पर पहुंच सके। विकास के मुद्दों पर मुख्यमंत्री खुद तत्पर हैं। सड़कों का जाल बिछाया है। इसे देखते हुए हम लोगों को मिलकर संघर्ष करना होगा। बूथकमेटियों को मजबूत करते हुए सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना होगा।



इस मौके पर जनार्दन यादव, विनोद यादव, श्याम कुंवर यादव, रतन कन्नौजिया, प्रमोद यादव, शिव प्रसाद यादव, प्रमोद गोंड, सूर्यभान, विंध्याचल, जितेंद्र, उपेंद्र, दादु, रामजन्म सिंह, रामानंद यादव, प्रभुनाथ यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता मास्टर विजय यादव तथा संचालन शैलेंद्रनाथ यादव ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो