scriptपूर्वांचल एक्सप्रेस वे इस दिन यातायात के लिये खोला जायेगा, गाजीपुर से लखनऊ जाना होगा आसान | Six lane Purvanchal Expressway to be ready in August 2020 | Patrika News
आजमगढ़

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे इस दिन यातायात के लिये खोला जायेगा, गाजीपुर से लखनऊ जाना होगा आसान

यूपी के मुख्य सचिव ने निरीक्षण के बाद दिये निर्देश

आजमगढ़Jun 02, 2019 / 08:28 pm

Akhilesh Tripathi

Purvanchal Expressway

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

आजमगढ़. बहुप्रतीक्षित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अगस्त 2020 में यातायात के लिये खोल दिया जायेगा। यूपी के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पैकेज 5 व 6 का हवाई निरीक्षण के बाद इसके निर्देश दिये । इस दौरान उन्होंने किशुनदारसपुर में पैकेज 5 व 6 की समीक्षा की। उन्होंने निर्धारित समय में काम पूरा करने का निर्देश दिया।
मुख्य सचिव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेव-वे की कुल लम्बाई 340.824 किमी है। इसके अन्तर्गत 6 लेन की एक्सेस सड़क बनायी जा रही है। जिसमें 7 ब्रीज, 119 माइनर ब्रिज, अन्डरपास 223, कन्वर्टर 533 तथा एयर स्ट्रीप 01 बनाया जाना है, पूर्वांचल एक्सप्रेव वे का कार्य प्रारम्भ हो गया है। 96 प्रतिशत भूमि के अधिग्रहण का कार्य हो चुका है। मार्ग में आने वाले मकान को गिराया जायेगा तथा उसका मुआवजा दिया जायेगा। ट्रान्सफार्मर, ट्यूबेल जो उसे 15 से 20 दिन के अन्दर हटाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए गए है। उन्होने कहा कि मिट्टी का कार्य 46 प्रतिशत हो चुका है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां मिट्टी का कार्य हुआ है, वहां बरसात से पहले गिट्टी डलवा दें।
Purvanchal Expressway
 

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसकी मॉनिटरिंग करते हुए कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। पैकेंज-5 में 5 हेक्टेयर जमीन तथा पैकेज-6 में 31 हेक्टेयर जमीन अभी अधिग्रहण करना अवशेष है, उसे 10 दिन के अन्दर जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया गया। पैकेज-6 में 6 मामले हाईकोर्ट में लम्बित है, जिसकी पैरवी करके समाप्त कराये। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अन्तर्गत कार्य करने वाली एजेन्सियों को निर्देश दिए कि मिट्टी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर यूपीडा के मुख्य कार्यपालक/अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, आयुक्त आजमगढ़ मण्डल जगत राज, पुलिस उप महा निरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र मनोज तिवारी, जिलाधिकारी आजमगढ़ शिवाकान्त द्विवेदी, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर, यूपीडा के सलाहकार रविन्द्र गोडबोले, पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह सहित यूपीडा सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
BY- RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो