scriptविश्वविद्यालय की मांग को लेकर शिक्षकों का क्रमिक अनशन | Teacher strike continue for university demand | Patrika News
आजमगढ़

विश्वविद्यालय की मांग को लेकर शिक्षकों का क्रमिक अनशन

22वें दिन भी जारी रहा अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन

आजमगढ़Jan 26, 2019 / 04:58 pm

Devesh Singh

teacher strike

teacher strike

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। जनपद में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर युवा व प्रबुद्धजन आज 22वें दिन व रात अनिश्चिकालीन क्रमिक अनशन पर डटे रहे। अनशन को शिक्षक संघ ने समर्थन दिया। विश्वविद्यालय के लिये आयोजित क्रमिक अनशन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनिता साईलेस ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिये जिले के युवाओं व प्रबुद्धजनों को एकजुट होकर विश्वविद्यालय अभियान को मजबूत करना चाहिए। प्रदेश सरकार को इसके लिये मजबूर किया जायेगा। जिला महामंत्री राकेश मणि त्रिपाठी ने जनपदवासियों का आह्वान किया कि विश्वविद्यालय के मुद्दे पर एकजुटता दिखायें। दिनेश चंद्र पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर आजमगढ़ के सभी सामाजिक संगठन एकजुट हो चुके हैं।आजमगढ़ के युवा अब जाग चुके हैं। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0डी0डी0 सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय आजमगढ़ की सबसे महत्वपूर्ण मांग है। छात्राओं के लिये जिले में इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं हो सकता। जनपद महाविद्यालय शिक्षक संघ के जिला महामंत्री डॉ0इंद्रजीत ने कहा कि आज विश्वविद्यालय आजमगढ़ की सबसे बड़ी जरूरत है। इससे जनपद के नई पहचान उभरेगी।शिक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विश्वविद्यालय की मांग को लेकर पूरा जनपद एकजुट हो चुका है इस मांग की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कर्मचारी नेता गुलाब चन्द्र राय ने कहा कि विश्वविद्यालय बनने से जनपद का कायाकल्प हो जाएगा। दिन रात चलने वाले अनिश्चिकालीन क्रमिक अनशन के 21वें दिन शांति देवी, संतविजय यादव, हरिहर पटेल, मोतीलाल अग्रहरि गुप्तेश, छात्रसेवक दुर्गेश पाण्डेय, शंकर प्रजापति, दिनेश मौर्य, कमलेश कुमार यादव, रासबिहारी यादव, रामप्रकाश सिंह, पीयूष सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Home / Azamgarh / विश्वविद्यालय की मांग को लेकर शिक्षकों का क्रमिक अनशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो