scriptपांच साल पहले गोली मारकर दुकानदार की हत्या मामले में आया फैसला | Three Punished to Life Sentenced in Murder case | Patrika News
आजमगढ़

पांच साल पहले गोली मारकर दुकानदार की हत्या मामले में आया फैसला

हत्या के मामले तीन को आजीवन कारावास और जुर्माना

आजमगढ़Sep 25, 2018 / 09:19 am

रफतउद्दीन फरीद

Court Order

कोर्ट ऑर्डर

आजमगढ़. फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर पांच वर्ष पूर्व गोली मारकर दुकानदार की हत्या के मामले में सत्र न्यायाधीश कोर्ट नम्बर तीन संतोष कुमार सिंह की अदालत ने सोमवार को तीन आरोपियों को आजीवन कारावास और 23-23 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
अभियोजन पक्ष के अनुसार देवीलाल पुत्र सहदेव निवासी फूलपुर देहात, कोतवाली फूलपुर का अपने सगे भाई रूदल से भूमि विवाद चल रहा था। अप्रैल 2013 की रात साढ़े आठ बजे देवीलाल अपनी फूलपुर बाजार में स्थित खाद-बीज की दुकान बंदकर बाइक से अपने पुत्र दुर्गा के साथ घर जा रहा था कि फूलपुर रेलवे क्रासिंग के समीप घात लगाये सुभाष व सूबेदार पुत्रगण चुन्नीलाल व रूदल पुत्र सहदेव ने पिता और पुत्र को रोक लिया। और देवीलाल के पुत्र दुर्गा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी अस्तपाल ले जाते समय मौत हो गयी। परिजनों ने स्थानीय थाने में उक्त तीनों को आरोपित करते हुए नामजद मुकमदा दर्ज कराया।
पुलिस ने जांच करने के बाद रूदल, सूबेदार, सुभाष के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित किया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी सूबेदार, रूदल तथा सुभाष को हत्या का दोषी मानते हुए सत्र न्यायाधीश कोर्ट नम्बर तीन संतोष कुमार सिंह की अदालत ने आजीवन कारावास और प्रत्येक पर 23-23 हजार रुपये का अर्थदंड की सजा सुनाई। साथ ही अदालत ने जुर्माने की राशि से 50 हजार रूपये पीड़ित के पिता को दिये जाने का आदेश दिया।
सर्पदंश के चलते दो महिलाओं ने तोड़ा दम

आजमगढ़. जिले के दो थाना क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के भीतर सर्पदंश के चलते दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों शव सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कपारगढ़ निवासी 55 वर्षीय लालती देवी पत्नी गिरधारी को रविवार की दोपहर घर की साफ-सफाई करते समय सर्प ने डंस लिया। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर एंटीस्नैक इंजेक्शन उपलब्ध न होने के कारण सर्पविष से अचेत हुई महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतका के तीन पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं।
इसी क्रम में शहर कोतवाली क्षेत्र के अईनिया ग्राम निवासी 34 वर्षीय क्षमा मिश्रा पत्नी प्रतीक मिश्रा को रविवार की सुबह सर्प ने डंस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे ईलाज के लिए ले गए, जहां उसे बचाया नहीं जा सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत महिला के दो पुत्र बताए गए हैं।
By Ran Vijay Singh

Home / Azamgarh / पांच साल पहले गोली मारकर दुकानदार की हत्या मामले में आया फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो