scriptये टॉपर जिन्होंने बढ़ाया जनपद का मान, एक नजर में देखे पूरी लिस्ट | UP Board 2020 High School and Intermediate Topper List in Azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

ये टॉपर जिन्होंने बढ़ाया जनपद का मान, एक नजर में देखे पूरी लिस्ट

हाई स्कूल में स्थिति सुधरी लेकिन इंटर में गत वर्ष से कम रहा परीक्षाफल

आजमगढ़Jun 28, 2020 / 12:49 pm

Neeraj Patel

ये टॉपर जिन्होंने बढ़ाया जनपद का मान, एक नजर में देखे पूरी लिस्ट

ये टॉपर जिन्होंने बढ़ाया जनपद का मान, एक नजर में देखे पूरी लिस्ट

आजमगढ़. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल पिछले वर्ष से बिल्कुल अलग रहा। इस बार छात्रों की संख्या कम रही तो पिछले साल की अपेक्षा हाईस्कूल में उत्पीर्ण होने का प्रतिशत अधिक रहा लेकिन इंटर में पिछले वर्ष से भी प्रतिशत गिर गया। इंटर का कोई छात्र टाप लिस्ट में नाम दर्ज नहीं करा पाया।

बता दें कि जनपद में 764 माध्यमिक विद्यालयों में 1,92,146 छात्र पंजीकृत थे। इनमें हाईस्कूल के 1,06,831 व इंटरमीडिएट के 85,315 छात्र-छात्राएं हैं। बोर्ड परीक्षा में संख्ती के बाद हाईस्कूल के 12,629 और इंटरमीडिएट के 7,290 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ दिए थे। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल के 83.52 और इंटरमीडिएट में 68.59 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में रामरूप मेमोरियल कालेज बूढ़नपुर के रिषभ सिंह ने 94.50 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रदेश में छठवां तथा आजमगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में चिल्ड्रेन कालेज के आदित्य कुमार यादव ने जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है। पिछले वर्ष हाइस्कूल में 79.48 तथा इंटरमीडिएट का फीसद 69.55 रहा। यानी इस साल हाईस्कूल में फीसद बढ़ा है वहीं इंटरमीडिएट में घटा है। बोर्ड परीक्षा में नामी गिरामी विद्यालयों के बच्चों ने इस बार निराश किया है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का प्रदर्शन शहरी के अपेक्षा बेहतर रहा है।

हाई स्कूल टाप-10 परीक्षार्थियों की सूची—

1-ऋषभ सिंह 94.50 प्रतिशत रामरूप मेमोरियल इंका बूढ़नपुर (यूपी में छठां स्थान)
2-सत्यम कुमार कन्नौजिया 92.67 प्रतिशत रामरूप मेमोरियल इंका बूढ़नपुर।
3-पूजा गुप्ता 92.67 प्रतिशत जनता इंका आतापुर ओहनी।
4-अबनीश यादव 92.17 प्रतिशत एसबीबीबी इंका शाहपुर।
5-निकिता पटेल 92 प्रतिशत एसपीएचएसएस आजमगढ।
6-आदर्श सिंह 91.50 प्रतिशत एसएसआईसी पुष्पनगर आजमगढ़।
7-धीरज वर्मा 91.50 प्रतिशत श्रीमती कैलाशी देवी इंका आजमगढ।
8-रंजीत यादव 91.17 प्रतिशत जेपीएचएसएस मैनुद्दीनपुर।
8-अतुल यादव 91.17 प्रतिशत एसडीएम इंटर कालेज सेहदा।
8-सोनम यादव 91.17 प्रतिशत एलडीएन बीबीएस देवारा कदीम।
9-अवनीश यादव 91 प्रतिशत उद्योग इंटर कालेज कोयलसा।
10-दिव्या पांडेय 90.67 प्रतिशत इंदिरा गांधी गल्र्स इंका।
11-अंशिका पांडेय 90.50 प्रतिशत श्री दुर्गा जी सीसीआईसी रानी की सराय।
12-अंतिमा यादव 90.50 प्रतिशत महात्मा इंटर कालेज सेठवल रानी की सराय।
इंटरमीडिएट टाप-10 परीक्षार्थियों की सूची–

1-आदित्य कुमार यादव 91 प्रतिशत चिल्ड्रेन हायर सेकेंडियर स्कूल आजमगढ़।
2-गोविंद निषाद 90.50 प्रतिशत जेआईवीपीआईसी लोहरा आजमगढ़।
3-अवनीश मद्धेशिया 90.60 प्रतिशत चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल आजमगढ़।
4-अमन गुप्ता 88.40 प्रतिशत तिलक रत्न इंका कादीपुर रौनापार।
5-अवनीश यादव 87.20 प्रतिशत डीआर वीआरएमआईसी आहोपट्टी।
6-शिखा यादव 87 प्रतिशत एसडीआईआई इंका सेहदा आजमगढ़।
7-शिवम जायसवाल 86.40 प्रतिशत चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी आजमगढ़।
8- हर्षिता यादव 86.20 प्रतिशत स्वामी विवेकानंद इंका हैदराबाद आजमगढ़।
9-आशीष यादव 86 प्रतिशत लोधी किसान इंका महादेवपुर आजमगढ़।
9-स्नेहा यादव 86 प्रतिशत स्वामी विवेकानंद इंका हैदराबाद आजमगढ।
10- प्रदीप यादव 85 प्रतिशत चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल आजमगढ़।

Home / Azamgarh / ये टॉपर जिन्होंने बढ़ाया जनपद का मान, एक नजर में देखे पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो