scriptकोरोना के खिलाफ लड़ रहे 400 जवानों को पांच महीने से नहीं मिला भत्ता, किया प्रदर्शन | up home gaurd protest in azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

कोरोना के खिलाफ लड़ रहे 400 जवानों को पांच महीने से नहीं मिला भत्ता, किया प्रदर्शन

भुखमरी की कगार पर खड़े हैं होमगार्ड के 400 से अधिक जवान

आजमगढ़May 20, 2020 / 05:18 pm

Hariom Dwivedi

कोरोना के खिलाफ लड़ रहे 400 जवानों को पांच महीने से नहीं मिला भत्ता, किया प्रदर्शन

DEMO PIC- उप्र होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले मेहता पार्क में बैठक कर तत्काल भत्ता भुगतान की मांग की

आजमगढ़. कोरोना संक्रमण के दौर में पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। कारण कि जवानों को कुंभ ड्यूटी का भत्ता नहीं मिला है। यहीं नहीं 400 जवान तो ऐसे हैं जिन्हें पिछले पांच माह में की गई ड्यूटी का भी भत्ता नहीं दिया गया है। परेशान होमगार्ड जवानों ने बुधवार को उप्र होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले मेहता पार्क में बैठक कर तत्काल भत्ता भुगतान की मांग की।
जिलाध्यक्ष लालबहादुर ने बताया कि कुम्भ मेले में जनपद के कई कम्पनियों के होमगार्डों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन आजतक उनको ड्यूटी का भत्ता नहीं दिया गया। वहीं, जनपद में 400 होमगार्ड जवान अतिरिक्त पुलिस विभाग में ड्यूटी करते है, उनको भी पांच महीने से भत्ता न मिलने से भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा प्रमुख सचिव द्वारा प्रदेशभर में 25 हजार होमगार्ड जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया हैं उनको पुनः ड्यूटी पर लगाया जाय। होमगार्डो के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। कोरोना संक्रमण काल में होमगार्ड जवान पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी कर रहे हैं उनको भी अन्य विभाग की तरह सुविधाएं दी जायें।

Home / Azamgarh / कोरोना के खिलाफ लड़ रहे 400 जवानों को पांच महीने से नहीं मिला भत्ता, किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो