scriptमतदान प्रशिक्षण से गायब 64 मतदान कार्मिक हो सकते हैं निलंबित | Voting training absent 64 employ will suspend in Azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

मतदान प्रशिक्षण से गायब 64 मतदान कार्मिक हो सकते हैं निलंबित

लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैंडमाइजेशन के बाद पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण दो पालियों में दो मई से पांच मई तक डीएवी इंटर कालेज एवं डीएवी पीजी कालेज में दिया जा रहा है।

आजमगढ़May 03, 2019 / 08:15 pm

Devesh Singh

Suspended

Suspended

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह

आजमगढ़। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैंडमाइजेशन के बाद पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण दो पालियों में दो मई से पांच मई तक डीएवी इंटर कालेज एवं डीएवी पीजी कालेज में दिया जा रहा है। दूसरे दिन शुक्रवार को दो पालियों में कुल 1000 पोलिग पार्टियों के 4000 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक कमरों में मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम एवं वीवी पैट संचालन और उसके तकनीकी ज्ञान के बारे में जानकारी दी गई।
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने प्रश्न पूछे जिसका मतदान कार्मिकों द्वारा सही जवाब दिया गया। प्रशिक्षण के बाद पोलिग बूथ पर पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान किया।

दोनों पालियों में कुल 64 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। इसमें यमुना प्रसाद, हरिराम, सुशील कुमार, लालजीत, अब्दुल याकूब, मुख्तार अख्तर खां, उमेश कुमार, प्रदीप सिंह यादव, प्रभाकर, संजय कुमार चौहान, अशोक रविदास, दमयंती पांडेय, विजय सिंह, स्वास्तिव सान्याल, फौजिया बानो, शांति यादव, आशा श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार सोनकर, अंगनू यादव, राकेश कुमार, सत्येंद्र नाथ सिंह, नादिर, गणेश प्रजापति, देवेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, रामकक्ष, सुरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, दीपक यादव, रामदेव, गुड्डु, संदीप, राजेश कुमार, सुरेंद्रनाथ, गणेश सिंह, दीपक यादव, संतोष कुमार राय, रीता राय, मुस्तफिक अहमद, गीता देवी, सावित्रि देवी, गीता देवी, उषा सिंह, सुमन कुमार, महेंद्र प्रसाद, रश्मि राय, राहुल सिंह, सावित्री देवी, दीपिका पाल, राशमणि सिंह, इंदर यादव, तरन्नुम बानो, मालती देवी, शांति, माधुरी राय, अवनि कुमार राय, यमुना गौर, रणजीत यादव, जयप्रकाश यादव, मुन्ना, सुभाष चंद्र गौतम, अरविद्र यादव, राममूरत, रामप्रवेश शामिल हैं। सीडीओ डीएस उपाध्याय ने चेतावनी दी कि प्रशिक्षण के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित हैं, वह चार मई को प्रथम पाली में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। जो मतदान कार्मिक प्रथम पाली में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करता है, तो शाम पांच बजे के बाद अनुपस्थित पाए गए मतदान कार्मिकों पर एफआइआर और निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पीडी अभिमन्यु सिंह, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन थे।

Home / Azamgarh / मतदान प्रशिक्षण से गायब 64 मतदान कार्मिक हो सकते हैं निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो