scriptजिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बड़वानी व अंजड़ न्यायालय में लगाया रक्तदान शिविर | District Legal Services Authority organized blood donation camp | Patrika News
बड़वानी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बड़वानी व अंजड़ न्यायालय में लगाया रक्तदान शिविर

जिला एवं तहसील न्यायालय अंजड़ में लग रक्तदान शिविर में कुल 60 लोगों ने किया रक्तदान

बड़वानीJun 29, 2022 / 06:55 pm

harinath dwivedi

District Legal Services Authority organized blood donation camp

District Legal Services Authority organized blood donation camp

Vishal Yadav…

बड़वानी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी आनंद कुमार तिवारी के निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर एडीआर भवन बड़वानी एवं तहसील न्यायालय अंजड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमितसिंह सिसौदिया ने बताया कि बड़वानी शिविर में कुल 18 लोगों तथा अंजड़ शिविर में कुल 42 लोगों ने रक्तदान किया। बड़वानी शिविर में न्यायाधीश अमित सिंह सिसौदिया, सारिका गिरी शर्मा, सीता कन्नौजेे, विनय जैन तथा विनय यति, ज्योति वास्कले, रितु राठौर, नंदनी कुमावत ने पहली बार रक्तदान किया। अंजड़ शिविर में भी पहली बार न्यायाधीश में पंकज सविता, नीरज सोनी, रौनक पाटीदार, एनजीओ एज्युकेट गर्ल के डीएम रोहित चर्तुवेदी, महिला थाना प्रभारी विजय वर्मा, पहल एनजीओ के राहुल सूर्यवंशी, पैरालीगल वालेंटियर सालकराम साल्वे, विशाल यादव, न्यायालय कर्मचारी विनोद बघेल, एनसीसी केडेट्स ने भी रक्तदान किया ।
कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश जाकिर हुसैन, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश कैलाश प्रसाद मरकाम, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश संध्या मनोज श्रीवास्तव, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बड़वानी सोहनलाल पाटीदार, सचिव अधिवक्ता संघ हेमेंद्र कुमरावत, डॉ. चक्रेश पहाडिय़ा, पैरालीगल वालेंटियर अनिता चोयल, सुनीता चौहान, शैलजा पारगीर, शैली सोंलकी, तथा प्राधिकरण के अर्जुन परमार, शिव तंवर सहित कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया गया। ब्लड बैंक से डॉ. चोयल एवं एल लाड सहित कर्मचारी मौजूद थे। शिविर में रक्तदान करने आए लोगों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी द्वारा माला पहनाकर एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

बालिकाओं ने इशारे से कहा अब हमें सुनाई दे रहा है साहब
बड़वानी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी एवं विशेष न्यायाधीश जाकिर हुसैन द्वारा दो मूकबधिर बालिकाओं को श्रवण यंत्र (हियरिंग एड) प्रदान किए गए। ग्राम पंचायत भीलखेड़ा निवासी मुक बधिर आरती भारत खेड़ेकर एवं तनीषा मोहन को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं 600 रुपए प्रतिमाह पेंशन भी दिलाई गई है। डॉ. मोनिका गुप्ता के माध्यम से पैरालीगल वॉलेंटियर अनिता चोयल द्वारा दोनों बालिकाओं को चिह्नित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संपर्क किया गया। न्यायाधीश द्वारा तत्काल दोनों बालिकाओं की मदद कर स्वास्थ्य विभाग के समंवय से उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। इस दौरान बालिकाओं ने इशारे से कहा साहब अब हमें सुनाई दे रहा है। इस मौके पर सभी न्यायाधीश, डॉ. चक्रेश पहाडिय़ा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सोहन पाटीदार, सचिव हेमेंद्र कुमरावत व अन्य मौजूद थे।

Home / Badwani / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बड़वानी व अंजड़ न्यायालय में लगाया रक्तदान शिविर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो