scriptचुनाव के बाद यहां भी शुरू होगा ई-चालान सिस्‍टम | 400 Vehicles E Challan Fines In Baghpat City | Patrika News
बागपत

चुनाव के बाद यहां भी शुरू होगा ई-चालान सिस्‍टम

बागपत शहर में डेढ़ माह में कटे 400 वाहनों के ई-चालान
वाहन चालकों से 60 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया
कर्मचारियों के ट्रेंड नहीं होने के कारण बड़ौत व खेकड़ा में नहीं शुरू हो सकी है यह प्रणाली

बागपतApr 20, 2019 / 11:46 am

sharad asthana

Bagpat

चुनाव के बाद यहां भी शुरू होगा ई-चालान सिस्‍टम

बागपत। ट्रैफिक पुलिस ने करीब डेढ़ माह में यातायात नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में करीब 400 वाहनों के ई- चालान काटे हैं। साथ ही वाहन चालकों से 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। ई-चालान की प्रक्रिया अभी केवल बागपत शहर में ही शुरू हो सकी है। बड़ौत व खेकड़ा क्षेत्र में यह प्रक्रिया चुनाव के बाद शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें

भाजपा को वोट देने पर इस मुस्लिम परिवार का हुआ यह हाल

7 मार्च को शुरू हुआ था यह सिस्‍टम

बागपत शहर में ट्रैफिक पुलिस ने 7 मार्च को ई-चालान प्रणाली का शुभारंभ किया गया था। यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक लोकेद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रणाली को शुरू हुए करीब डेढ़ माह हो चुके हैं। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों के ई-चालान काटे जा रहे हैं। अब तक करीब 400 वाहनों चालकों के चालान काटे जा चुके हैं। उनसे करीब 60 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। कर्मचारियों के ट्रेंड नहीं होने के कारण बड़ौत व खेकड़ा क्षेत्र में अभी तक ई-चालान प्रणाली शुरू नहीं हो सकी है। चुनाव के बाद कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

Home / Bagpat / चुनाव के बाद यहां भी शुरू होगा ई-चालान सिस्‍टम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो