scriptभाजपा को वोट देने पर इस मुस्लिम परिवार का हुआ यह हाल | muslim family beaten by goons for giving vote to bjp in bulandshahar | Patrika News
बुलंदशहर

भाजपा को वोट देने पर इस मुस्लिम परिवार का हुआ यह हाल

बुलंदशहर में 18 अप्रैल को मतदान के बाद एक ही समुदाय के लोगों में हुई मारपीट
पीड़ि‍त पक्ष का आरोप, बसपा को वोट डलवाना चाह रहा था दूसरा पक्ष
मारपीट में तीन लोग घायल, जिला अस्‍पताल में कराया भर्ती

बुलंदशहरApr 20, 2019 / 10:26 am

sharad asthana

Bulandshahar

भाजपा को वोट देने पर इस मुस्लिम परिवार का हुआ यह हाल

बुलंदशहर। उत्‍तर प्रदेश की बुलंदशहर लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान के बाद एक ही समुदाय के लोगों में वोटिंग को लेकर मारपीट हो गई। वोट डालने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। इस मामले में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ि‍त पक्ष का आरोप है क‍ि उन्‍होंने भाजपा को वोट दिया है जबकि दूरा पक्ष बसपा को वोट करने का कह रहा था।
यह भी पढ़ें

आजम खान के बाद अमर सिंह की भी फिसली जुबान, गठबंधन पर दिया आपत्तिजनक बयान

साथ‍ियों के साथ मिलकर किया हमला

कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफागढ़ी इलाके में गुरुवार देर रात को रहीसाव और साहिद के परिवार में वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। वहीं रहिसाव के परिवार ने कमल के फूल पर अपना मत दिया था जबक‍ि साहिद पक्ष बसपा के पक्ष में मतदान करनवाना चाहता था। इसी बात को लेकर साहिद ने रहीसाव के परिवार पर कुछ साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। इसमें रहिसाव, शमीम और साजिदा घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

4 लाख कैदियों के अधिकार के लिए लड़ रहे तीन छात्र, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

मौके पर पहुंची पुलिस ने रहीसाव की तहरीर पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस मामले में रहीसाव ने बताया कि उन्‍होंने भाजपा को वोट दी थी जबक‍ि वे बसपा को वोट डलवाना चाह रहे थे। इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस मामले में कोतवाली प्रभारी दुर्ग भूषण दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

Home / Bulandshahr / भाजपा को वोट देने पर इस मुस्लिम परिवार का हुआ यह हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो