scriptVIDEO: पूर्व सैनिक अब इस तरह दर्ज करा सकेंगे अधिकारियों से अपनी समस्या | ex-servicemen meeting in bagpat | Patrika News
बागपत

VIDEO: पूर्व सैनिक अब इस तरह दर्ज करा सकेंगे अधिकारियों से अपनी समस्या

Highlights
. मोबाइल ऐप पर ऐसे मिलेगी पूर्व सैनिकों की जानकारी. मीटिंग में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर की गई चर्चा. समस्या भी ऐप के जरिये पहुंचा सकेंगे अधिकारियों तक
 

बागपतOct 21, 2019 / 11:22 am

virendra sharma

nmn.png
बागपत। ढिकोली गांव स्थित सैनिक भवन में पूर्व सैनिकों की एक बैठक हुई। इस दौरान सैनिक भवन के मैदान में मिट्टी डलवाने और शौचालय बनवाने की प्रशासन से मांग की गई। इसी बीच कमेटी के अध्यक्ष सूबे सिंह ढाका ने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए जल्द एक ऐप लॉच किया जा रहा है। जिसमें पूर्व सैनिकों की पूरी जानकारी होगी। ऐप में समस्याओं से भी अवगत कराया जा सकता है। मीटिंग के दौरान पूर्व सैनिकों की समस्या को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मोबाइल ऐप लांच किया जा रहा। जिसमें पूर्व सैनिकों का डाटा होगा। वह अपनी समस्या भी ऐप के जरिये अधिकारियों तक पहुंचा सकते है। इस दौरान सूबे सिंह, कैप्टन राजसिंह, कैप्टन कवल सिंह, नरेश ढाका, कैप्टन महावीर सिंह, कमेटी उपाध्यक्ष सूबेदार ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

Home / Bagpat / VIDEO: पूर्व सैनिक अब इस तरह दर्ज करा सकेंगे अधिकारियों से अपनी समस्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो