scriptसरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो | minsiter of state atul garg inspection at khekra government hospital | Patrika News
बागपत

सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

Highlights:
-राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग रविवार को खेकडा अस्पताल में निरक्षण करने पहुंचे
-यहां उन्होंने स्वच्छता व फाइलों की देख-रेख को लेकर सख्त निर्देश दिए
-निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएचसी में भर्ती महीला मरीजों से बात की

बागपतNov 24, 2019 / 06:56 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2019-11-24_18-47-47.jpg
बागपत। जनपद पहुंचे स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने आंखों के अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद खेकडा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सफाई को लेकर प्रसन्नता जताई। साथ ही सीएचसी में एक साल के अंदर एक्स-रे मशीन और अल्ट्रासाउंड सुविधा देने का भी आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें

जहरीली फलियां खाने से एक ही गांव की तीन बच्चियों की मौत,मच गया कोहराम

दरअसल, राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग रविवार को खेकडा अस्पताल में निरक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने स्वच्छता व फाइलों की देख-रेख को लेकर सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएचसी में भर्ती महीला मरीजों से बात की। महीला मरीजों ने मंत्री को बताया कि वह सरकारी अस्पताल में आकर प्रसन्न हैं और उनकी देखभाल अच्छे से की जा रही है।
यह भी पढ़ें

फेसबुक पर चैटिंग के बाद दुबई पहुंची युवती को वापस लाने की तैयारी, पहले दर्ज होंगे उसके बयान

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री से डक्टरों की कमी के बारे में बात की गई। जिस पर उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है। लेकिन, इस कमी को खाफी हद तक दूरी भी किया गया है। अगले साल में स्टाफ को पूरा करा लिया जाएगा और अस्पतालों में एक्स-रे आदि की भी जल्द ही व्यवस्थाएं की जाएगी। ताकि मरीजों को इधर उधर न भटकना पड़े।

Home / Bagpat / सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो