बागपत

डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, ये जेल कर्मी हुए बर्खास्त

बागपत जेल में 10 जुलाई 2018 को की गई थी मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या
बागपत के कुख्यात अपराधी सुनील राठी ने गोलियों से भूनकर उतारा था मौत के घाट
गाजियाबाद के जेल अधीक्षक वधी राम की जांच के बाद वार्डन और हेड वार्डन बर्खास्त

बागपतApr 24, 2019 / 11:41 am

lokesh verma

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, ये जेल कर्मी हुए बर्खास्त

बागपत. पूर्वांचल के कुख्यात डॉन माफिया मुन्ना बजरंगी हत्या मामले में आखिरकार दो जेल कर्मियों पर कार्रवाई हो गई है। गाजियाबाद जेल अधीक्षक की रिपोर्ट पर मथुरा जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने यह बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- तीन बच्‍चों व पत्‍नी का कत्‍ल करने वाले को पुलिस ने कर्नाटक से किया गिरफ्तार

बता दें कि बागपत जेल में 10 जुलाई 2018 में मुन्ना बजरंगी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब मुन्ना बजरंगी को बागपत कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था। इससे पहले की मुन्ना बजरंगी को कोर्ट में लाया जाता जेल में बंद बागपत के कुख्यात अपराधी सुनील राठी ने उसको गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी। गोली मारकर हत्या करने का आरोप सुनील राठी पर लगा था। वहीं इस हत्याकांड में जेल कर्मियों की लापरवाही भी सामने आई थी।
यह भी पढ़ें- Video: रामपुर के डीएम ने आजम खान को बोला- थैंक्‍यू, जानिए क्‍यों

पूरे प्रकरण की जांच गाजियाबाद के जेल अधीक्षक वधी राम द्वारा की जा रही थी। उनकी जांच में जेल वार्डन माधव कुमार और हेड जेल वार्डन वार्डन अजेंद्र कुमार को दोषी पाया गया। जांच के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट मथुरा जेल में तैनात वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र मैत्रेय को सौंप दी थी। अब रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक शैलेंद्र मैत्रिय ने वार्डन और हेड वार्डन अजेंद्र कुमार को बर्खास्त कर दिया। पूरे मामले में जेल कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी, जिसमें डीआईजी जेल अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Bagpat / डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, ये जेल कर्मी हुए बर्खास्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.