scriptChild Molesting: छेड़छाड़ के आरोपी को पंचायत ने सुनाई 25 जूतों की सजा, पंचों के सामने परिजनों ने मारे जूते | Panchayat sentenced the accused of molesting the Child in Baghpat to 25 shoes | Patrika News
बागपत

Child Molesting: छेड़छाड़ के आरोपी को पंचायत ने सुनाई 25 जूतों की सजा, पंचों के सामने परिजनों ने मारे जूते

Child Molesting in Baghpat जिले के एक गांव में बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने पर एक दुकानदार को गांव में बैठी पंचायत ने जूते मारे जाने का फरमान सुनाया। पंचों ने छेड़छाड़ के आरोपी को सभी के सामने 25 जूते मारने का फरमान सुनाया। इसके बाद पंचायत में आरोपी दुकानदार को 25 जूते पीड़िता के परिजनों ने मारे। बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने पर बैठी पंचायत,पंचों का फैसला 25 जूते मारने की सजा

बागपतJul 26, 2022 / 03:23 pm

Kamta Tripathi

Child Molesting: छेड़छाड़ के आरोपी को पंचायत ने सुनाई 25 जूतों की सजा, पंचों के सामने परिजनों ने मारे जूते

Child Molesting: छेड़छाड़ के आरोपी को पंचायत ने सुनाई 25 जूतों की सजा, पंचों के सामने परिजनों ने मारे जूते

Child Molesting in Baghpat किराना की दुकान पर सामान लेने गई बच्ची से दुकानदार ने छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें की। इसको लेकर गांव में पंचायत हुई। पंचों के फरमान पर आरोपी को 25 जूते मारकर छोड़ दिया। किराना की दुकान से समान खरीदने गई दस साल की बच्ची के साथ दुकानदार ने छेड़छाड़ कर दी। घटना थाना बालैनी के एक गांव की है। बताया जाता है कि बच्ची के माता-पिता का निधन हो चुका है। आरोप है कि जिस दुकान से बच्ची समान लेने गई थी उसी दुकानदार ने उसके साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें की।
दुकानदार दो बच्चों का पिता बताया जाता है। पीड़ित बच्ची ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। लेकिन रात में गांव में एक बुजुर्ग की बीमारी के चलते मौत हो जाने के कारण परिजनों ने इस घटना के बारे में किसी से जिक्र नहीं किया। गत सोमवार सुबह परिजन ने ग्रामीणों को इस शर्मनाक घटना की जानकारी दी। परिजनों ने दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इस पर ग्रामीणों ने गांव में मामला निपटाने की सलाह दी। जिसके बाद सोमवार की शाम को गांव में पंचायत बैठी। इस पंचायत में आरोपी दुकानदार को बुलाया गया।
यह भी पढ़े : Kaanwar Yatra 2022: सिर पर मुस्लिम टोपी और कंधे पर कांवड़ लेकर महादेव के दर्शन करने निकले बाबू खान, 2019 में हमले को लेकर थे सुर्खियों में

पंचायत करीब तीन घंटे तक चली। पंचायत में आरोपी दुकानदार ने पीड़ित परिजनों से माफी मांगी। इसके बाद पंचों ने आरोपी को 25 जूते मारने की सजा सुनाई। पंचायत में ही आरोपी को 25 जूते मारे गए उसके बाद उसको छोड़ दिया गया। इस बारे में जब थाना प्रभारी बालैनी विरजाराम से जानकारी की गई तो उन्होंने इस प्रकार की किसी भी घटना से इंकार कर दिया।

Home / Bagpat / Child Molesting: छेड़छाड़ के आरोपी को पंचायत ने सुनाई 25 जूतों की सजा, पंचों के सामने परिजनों ने मारे जूते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो