scriptहसीन अदा दिखाकर लूट लेती थी यह बा वरिया गिरोह की सदस्य, महिला समेत पुलिस ने 2 किेए गिरफ्तार | two criminal of Bavaria gang arrested in bagpat news | Patrika News
बागपत

हसीन अदा दिखाकर लूट लेती थी यह बा वरिया गिरोह की सदस्य, महिला समेत पुलिस ने 2 किेए गिरफ्तार

थाना खेकड़ा पुलिस ने मंगलवार को दोपहर चेकिंग के दौरान पाठशाला पुलिस चैकी के निकट से 25 हजार के इनामी बावरिया धर्मेंद्र उर्फ बंटी उर्फ टिंडी की पत्नी समेत बावरिया गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

बागपतJan 16, 2019 / 02:31 pm

virendra sharma

bagpat

हसीन अदा दिखाकर लूट लेती थी यह बा​वरिया गिरोह की सदस्य, महिला समेत पुलिस ने 2 किेए गिरफ्तार

बागपत. थाना खेकड़ा पुलिस ने मंगलवार को दोपहर चेकिंग के दौरान पाठशाला पुलिस चैकी के निकट से 25 हजार के इनामी बावरिया धर्मेंद्र उर्फ बंटी उर्फ टिंडी की पत्नी समेत बावरिया गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, 8 जिंदा कारतूस व एक स्विफ्ट कार बरामद की है। कार पर बाइक के नंबर लगा हुआ थी। पुलिस का मानना है कि यह कार चोरी अथवा लूट की है। गैंग का सरगना टिंडी समेत दो सदस्य मौके से फरार हो गए।
एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार को दोपहर खेकड़ा पुलिस दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पाठशाला पुलिस चैकी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर एक स्विफ्ट कार आई। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया। कार में चालक के साथ एक महिला सवार थी। पुलिस के तलाशी लेने पर कार से दो तमंचे व 8 जिंदा कारतूस बारामद हुए। कार के कागजात मांगने पर चालक कागज नही दिखा सका। पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम भरत निवासी करियावली बुलंदशहर बताया, जबकि महिला का नाम आरती पत्नी धर्मेंद्र निवासी लोनी बताया गया। एसपी के अनुसार धर्मेंद्र उर्फ बंटी उर्फ टिंडी बावरिया गैंग का सरगना है। जिसपर जनपद शामिल पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। पुलिस के दबाव के चलते वह अपने परिवार के साथ छिपकर खेकड़ा की कांशीराम कालोनी में रह रहा था।
एसपी ने बताया कि भरत कार चालक है। एसपी ने बताया कि कार चोरी या लूट की है। जांच करने पर पता चला है कि कार की नम्बर पलेट किसी बाइक की है। कार किसकी है, इसका पता लगाया जा रहा है। धर्मेंद्र का एक साथी 25 हजार का इनामी राजू वर्ष 2017 में शामली में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। धर्मेंद्र पर विभिन्न जनपदों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
तीन दिन में चोरी की तीन घटनाओं को दिया अंजाम

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार का कहना है कि बावरिया गैंग के पकड़े गए सदस्यों ने तीन दिन में चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। दो दिन पूर्व उन्होंने गौतमबुद्धनगर में दादरी में एक ज्वैलर्स की दुकान से भी चोरी की थी। इस चोरी की घटना में पकड़ी गई महिला भी शामिल बताई गई है। यह महिला लोगों को अपने जाल में फंसाकर लूट लिया करती थी। गुरूग्राम से एक बैंक के एटीएम से 13 लाख रुपये चोरी किए थे। तीसरी घटना फरीदाबाद में करना बताया गया है लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक हो नही पाई है।

Home / Bagpat / हसीन अदा दिखाकर लूट लेती थी यह बा वरिया गिरोह की सदस्य, महिला समेत पुलिस ने 2 किेए गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो