scriptआतंकी कैंपों पर एयर फोर्स के हमले के बाद ऐसी तस्वीरें आई सामने | youth enjoy and dance after air strike on pok terror camp | Patrika News
बागपत

आतंकी कैंपों पर एयर फोर्स के हमले के बाद ऐसी तस्वीरें आई सामने

ढोल की थाप पर जमकर थिड़के युवा

बागपतFeb 26, 2019 / 11:12 pm

Iftekhar

air strike

आतंकी कैंपों पर एयर फोर्स के हमले के बाद एसी तस्वीरें आई सामने

बागपत. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों का बदला एयरफोर्स ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके मंगलवार को ले लिया। एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक के बाद पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है। लोगों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और केन्द्र सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए एक बार फिर पाकिस्तान पर हमला करने की मांग की।

happy dance

 

#Pulwama Revenge: पाक में वायु सेना के हमले पर कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल, हैरान करने वाला है बयान

अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे के व्यापारी संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा और भारतीय सेना को बधाई देते हुए एक जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर लाला लाजपत राय मार्किट, रेलवे रोड, मेरठ-बागपत रोड एवं गुड़ मंडी होते हुए आर्य समाज मंदिर पर समाप्त हुआ। सभी ने भारत माता की जय वंदे मातरम, भारतीय सेना की जय, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जय के नारे लगाए और पाकिस्तान व प्रधानमंत्री इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम से पूरा देश गर्वित है और रात के अंधेरे में पाकिस्तान पर बमबारी करके उसके आतंकियों के ठिकानों को ट्रेस कर नेस्तनाबूद किया है। इससे हर किसी में खुशी का माहौल है। इस मौके पर पंकज गुप्ता, अतुल जिंदल, प्रदीप, अंकुर शर्मा, अतुल गोयल, शशिकांत शर्मा, ब्रजमोहन गुप्ता, प्रताप बाल्मीकि, नईम खान, सईद अहमद, सलीम खान, पुलकित गोयल, कैलाश गोयल, अनिल गर्ग, विनीत गोयल, राकेश गोयल, ऋषिपाल कश्यप, प्रमोद आर्य, आकाश गुप्ता, भूषण, अशोक गोयल, विनोद गोयल, विनोद जैन, अतुल शर्मा, कुलदीप, मनीष गुप्ता, बबलू जैन, श्रीपाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

दारुल उलूम देवबंद के खिलाफ हथियार लेकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कसेगा शिकंजा

वहीं, बागपत में सपा कार्यकर्ताओं ने सेना के जवानों द्वारा पाकिस्तान में बमबारी करने पर खुशी मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। इस मौके पर शफीक सलमानी, सुशील कुमार, इरफान, उसमान, तनवीर, रामकुमार, आदिल, युसुफ, हनीफ, अस, इनाम, कय्यूम आदि मौजूद रहे। वहीं खेकड़ा में 14 फरवरी को जेश समर्थित आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद पूरा देश गम व गुस्से में डूब गया था। मंगलवार सुबह लोगों की आंखे खुली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्षेत्र में युवा ढोल नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतर आए। उन्होंने सड़कों पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर नाच गाना किया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में वायु सेना के हमले के बाद भारत के मुस्लिमों ने अपने देश में किया ऐसा काम

पूरा क्षेत्र हिंदुस्तान जिंदाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा। बड़ागांव, सांकरौद आदि गांवों में युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर पुष्पेंद्र, मनोज धामा, सन्नी गुप्ता, संदीप चैधरी, शिवा यादव, संदीप शर्मा, रूपक त्यागी, रिंकू शर्मा, अनमोल त्यागी आदि मौजूद रहे। वहीं भारतीय नौजवान इंकलाब पार्टी जिलाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खुशी मनायी और कहा कि अभी एक बार फिर पाकिस्तान को करारा जवाब देना होगा, क्योंकि इस हमले से वह नहीं मानेगा। उन्होंने इसके लिए सेना के जवानों को बधाई दी।

#Pulwama Revenge: पाक में वायु सेना के हमले पर कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल, हैरान करने वाला है बयान

वहीं सीआरपीएफ के पूर्व असिटेंट कमांडेंट रघुवीर यादव ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर बहुत दुखी थे। वे पाकिस्तान से बदला चाहते थे। मंगलवार को एयरफोर्स द्वारा हमले की जानकारी पर वे बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना ही जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि है। पूर्व फौजी रत्नपाल सिंह का कहना था कि आज देश के लिए बड़ा दिन है। वायूसेना ने जिस तरह से सीआरपीएफ के शहीद सैनिकों का बदला लिया है वह काबिले तारीफ है। यदि जरूरत पड़ी तो वे भी पाकिस्तान को शबक सिखाने के लिए जंग लड़ने के लिए तैयार है। आज उनके मन मे फिर से युद्ध के मैदान में उतरने की उमंग जाग्रत होने लगी है। वे भी चाहते है कि एक बार कायर पाकिस्तान के खिलाफ जंग में मैदान में उतरकर उसे शबक सिखाए।

Home / Bagpat / आतंकी कैंपों पर एयर फोर्स के हमले के बाद ऐसी तस्वीरें आई सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो