scriptदो हलका पटवारियों पर जानलेवा हमला | attack on patwari | Patrika News
बगरू

दो हलका पटवारियों पर जानलेवा हमला

— बजरी माफिया की दबंगई— रेनवालमांजी व मोहब्बतपुरा हलके के पटवारी के साथ हुई मारपीट

बगरूOct 07, 2018 / 11:29 pm

Ramakant dadhich

attack on patwari

दो हलका पटवारियों पर जानलेवा हमला

रेनवाल मांजी. ग्रामीणों की शिकायत पर बजरी के अवैध ओवरलोड डम्परों को रुकवाकर उलाहना देने से दो हलके के पटवारियों की जान पर बन आई। जानकारी के अनुसार मोहब्बतपुरा के ग्रामीणों की शिकायत पर ओवरलोड बजरी के डम्परों से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ को लेकर शनिवार को मोहब्बतपुरा हलका पटवारी व रेनवाल मांजी हलका पटवारी द्वारा बजरी के ओवरलोड डम्परों को रुकवाकर सडक़ टूटने के कारण दुबारा मोहब्बतपुरा सडक़ से नहीं आने की बात कही। इतना कहकर दोनों पटवरी अपने चौपहिया वाहन से जयपुर के लिए रवाना हो गए। करीब आधा घंटे बाद डम्परों को एस्कॉर्ट कर रही एक लग्जरी गाड़ी में बैठे बजरी माफियाओं ने जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाइवे पर बालावाला के पास हलका पटवारियों की गाड़ी रुकवाकर दोनों ही पटवारियों पर रॉड व हॉकी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे रेनवाल मांजी हलका पटवारी विजयसिंह चौधरी व मोहब्बतपुरा हलका पटवारी अजय शर्मा के दोनों पैर में फ्रैक्चर हो गया। जिससे वो गम्भीर घायल हो गए। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस से गम्भीर रूप से घायल दोनों पटवारियों को जयपुर के जयपुरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से परिजन हड्डी रोग से जुड़े एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उनका इलाज जारी है। इस बारे में रेनवाल मांजी हलका पटवारी विजयसिंह चौधरी ने बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ फागी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी। वहीं मोहब्बतपुरा ग्राम पंचायत सरपंच हनुमानलाल शर्मा ने बताया कि सडक़ मार्ग से बजरी भरे डम्पर चलने से गांव की सडक़ अनेक जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। डम्पर चालकों की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
रोजाना गुुजर रहे बजरी भरे वाहन
मोहब्बतपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बजरी से भरकर ओवरलोड डम्पर रोजाना गांव से होकर गुजरने की वजह से गांव की मुख्य सडक़ जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बजरी माफियाओं को ओवरलोड बजरी के डम्परों को इस सडक़ मार्ग से नहीं निकलने के लिए बार-बार मना करने के बावजूद भी हालात नहीं सुधरे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रेनवाल मांजी की ओर से रोजाना करीब 15 डम्पर व 30 टै्रक्टर टॉलियों बजरी से भरकर आती है। इन बजरी के डम्परों व ट्रकों की पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी पुलिसकर्मी इस ओर ध्यान नहीं देते।

Home / Bagru / दो हलका पटवारियों पर जानलेवा हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो