scriptfalse information: झूठी सूचना देने वाले पांच जने गिरफ्तार | Five people giving false information arrested | Patrika News
बगरू

false information: झूठी सूचना देने वाले पांच जने गिरफ्तार

अपहरण की झूठी सूचना देकर पुलिस की कराई परेड

बगरूJan 13, 2020 / 11:38 pm

Teekam saini

false information: झूठी सूचना देने वाले पांच जने गिरफ्तार

false information: झूठी सूचना देने वाले पांच जने गिरफ्तार

बस्सी (false information). अपहरण (kidnapping ) की झूठी सूचना (false information) देकर पुलिस की परेड कराना पांच जनों को महंगा पड़ गया। बस्सी थाना पुलिस ने इस मामले में 5 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि खिजूरिया तिवाडिय़ान निवासी कृष्ण पुत्र झूंथाराम जाट का एक दोस्त विकास जयपुर में टैक्सी कार चलाता था। इस कार पर उसने 400 रुपए प्रतिदिन में कृष्ण को ड्राइवर रखा हुआ था। कुछ दिन बाद कृष्ण ने कार के मालिक विकास को कहा कि वह उसे 400 रुपए प्रतिदिन दे देगा, वह कार उसे दे दे। इस पर विकास ने कृष्ण को ठेके पर कार दे दी। एक महीने बाद विकास ने जब कृष्ण से पैसे मांगे तो कृष्ण ने मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में रंजिश हो गई।
फिर शुरू हुई दोनों में तनातनी
इस मामले को लेकर एक पक्ष ने दो दिन पूर्व कस्बे के बस स्टैंड के पास पुलिस को वाहन चोर को पकडऩे की झूठी सूचना (false information) दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर अन्य लोग तो भाग छूटे, लेकिन चतरपुरा निवासी दीपक पुत्र रामफूल चौधरी, भावसर ईसरवाला निवासी शम्भूदयाल पुत्र जगदीश सैनी को आपस में झगड़ा करते गिरफ्तार कर लिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी।
बात झूठी सूचना तक आ गई
इसी कड़ी में रविवार देर शाम को एक पक्ष के धारासिंह पुत्र गणेशनारायण जाट निवासी पालावाला जाटान ने पुलिस कंट्रोल रूम में उसके साथ कृष्ण के अपहरण (kidnapping ) की झूठी सूचना (false information) दे दी। कंट्रोल रूप से सूचना मिलते ही बस्सी पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस को कुछ लोग कस्बे में मिले। पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान भी दोनों पक्षों के लोग आपस में झगड़ा करने लगे। इस पर पुलिस ने पालावाला जाटान निवासी धारासिंह पुत्र गणेशनारायण जाट, कृष्ण कुमार पुत्र रामफूल जाट, खिजूरिया तिवाडियान निवासी कृष्ण पुत्र झूंथाराम जाट, लक्ष्मीपुरा चाकसू निवासी जीतराम पुत्र रामप्रसाद जाट, ग्राम मनोहरपुरा बस्सी निवासी महेश उर्फ कानाराम पुत्र नारायण लाल को गिरफ्तार कर लिया।
 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो