scriptपेट्रोल पंप पर डालते डाका उससे पहले ही पुलिस ने दबोचे 4 बदमाश, एक पिस्टल, दो कट्टा व 11 कारतूस बरामद | four criminal arrest in planning of petrol pump robbery | Patrika News
बगरू

पेट्रोल पंप पर डालते डाका उससे पहले ही पुलिस ने दबोचे 4 बदमाश, एक पिस्टल, दो कट्टा व 11 कारतूस बरामद

करधनी पुलिस की कार्रवाई, हथियार बरामद

बगरूJul 26, 2020 / 11:05 pm

Kashyap Avasthi

पेट्रोल पंप पर डालते डाका उससे पहले ही पुलिस ने दबोचे 4 बदमाश, एक पिस्टल, दो कट्टा व 11 कारतूस बरामद

पेट्रोल पंप पर डालते डाका उससे पहले ही पुलिस ने दबोचे 4 बदमाश, एक पिस्टल, दो कट्टा व 11 कारतूस बरामद

जयपुर. करधनी पुलिस ने रविवार को पेट्रोल पंप डकैती की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए हैं। जयपुर जिला पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि एसीपी हरिशंकर शर्मा की देखरेख में करधनी थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते पवन सिंह पुत्र सांवत सिंह राजपूत निवासी जसरासर चूरू, अरविन्द सिंह पुत्र महावीर सिंह राजपूत निवासी बाज्यावास थाना दातारामगढ जिला सीकर, भानू प्रताप सिंह पुत्र नरपत सिंह निवासी गांव पापड़ा थाना उदयपुरवाटी जिला झुंझनूं व बंटी उर्फ करणी सिंह पुत्र चैन सिंह राजपूत निवासी रुवासंना जिला नागौर को गिरफ्तार किया है।

ये हथियार हुए बरामद


पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, दो देशी कट्टा व 11 जिन्दा कारतूस और एक कार बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ कई थानों में डकैती, मारपीट व आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है कि बदमाश हथियार कहां से लेकर आए थे।

वारदात से पहले ही धरे गए


थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि ये कालवाड़ रोड स्थित रिलायंस कपंनी के पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और इसकी योजना बना रहे थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर-दबोचा। डकैती की बड़ी योजना को विफल कर बदमाशों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में एसआई भंवर सिंह, हैड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अजेन्द्र सिंह, बाबूलाल, यागेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, नरेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, रामसिंह, प्रदीप सिंह की टीम की अहम भूमिका रही।

Home / Bagru / पेट्रोल पंप पर डालते डाका उससे पहले ही पुलिस ने दबोचे 4 बदमाश, एक पिस्टल, दो कट्टा व 11 कारतूस बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो