बगरू

PD accounts – 21 जनवरी को पंचायतों में सांकेतिक तालाबंदी

राजस्थान सरपंच संघ ने बगरू विधायक को दिया ज्ञापन, आदेश नहीं तो 21 को राज्य की सभी ग्राम पंचायतोंं पर तालाबन्दी करने का किया निर्णय

बगरूJan 19, 2021 / 12:13 am

Gourishankar Jodha

PD accounts – 21 जनवरी को पंचायतों में सांकेतिक तालाबंदी

बगरू। पंचायत समिति के सभी सरपंचों ने ज्ञापन देकर पीडी खातों (ब्याज रहित) के विरोध किया, ग्राम पंचायतों की दो साल से बन्द राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली विकास राशि जल्द जारी कराने तथा केन्द्र सरकार से जारी की जाने वाली विकास राशि सीधे ग्राम पंचायतों के खाते में जारी करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।
आदेश नहीं होने पर 21 जनवरी को राजस्थान की समस्त ग्राम पंचायतों पर सांकेतिक तालाबन्दी कर विरोध दर्ज कराने का भी निर्णय किया गया। सरपंच संघ राजस्थान द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार सोमवार को बगरू विधायक गंगादेवी को राजस्थान सरपंच संघ अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में सांगानेर पंचायत समिति के सभी सरपंचों ने ज्ञापन देकर पीडी खातों (ब्याज रहित) के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
मांगों को तुरन्त पूरी करें
इस दौरान विधायक गंगादेवी ने भी प्रदेश अध्यक्ष सरपंच सघं बंशीधर गढ़वाल तथा शिष्टमंडल के साथ सीएमओ में जाकर सरंपचों की मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम को देकर सरपंचों की मांगों को तुरन्त पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री कोअवगत करानेे के लिए कहा जिससे कि ग्राम पचांयतों में विकास को गती मिल सके। पंचायत समिति सांगानेर की ग्राम पंचायतों के सरपंचगण उपस्थित रहे।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान ग्राम पंचायत दहमीकला सरपंच गणेश कुमावत, अवानियां सरपंच मदन निठारवाल, कलवाड़ा सरपंच रामदयाल वर्मा, खेड़ीगोकुलपुरा सरपंच रामफूल मीणा, आशावाला सरपंच मंगलाराम बैरवा, नेवटा सरपंच प्रियंका शर्मा, बिलवा सरपंच शकुन्तलादेवी, भम्भोरिया सरपंच रामफूल चौधरी, मुहाना सरपंच शंकरलाल सैनी, सिरोली सरपंच रामलाल मीणा, दांतली सरपंच अनिल शर्मा, देवलियां सरपंच प्रतिनिधि कमल चौधरी व रामपुराऊंती सरपंच प्रतिनधि रामनारायण थौरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.