scriptहत्यारा सांड! देखते ही पेड़ पर चढ़ जाते हैं लोग | Killer bull Seeing people climb on the tree | Patrika News
बगरू

हत्यारा सांड! देखते ही पेड़ पर चढ़ जाते हैं लोग

दहशत में जी रहे बगवाड़ा के ग्रामीण, सींग घोंपने से एक की मौत, दर्जन भर लोग घायल

बगरूAug 13, 2018 / 11:16 pm

Kashyap Avasthi

death a man in bull attuck

हत्यारा सांड! देखते ही पेड़ पर चढ़ जाते हैं लोग

दौलतपुरा. हत्यारा सांड! इन दिनों बगवाड़ा गांव में दहशत का पर्याय बना हुआ है। इसके हमले में एक राह चलते व्यक्ति की मौत के साथ ही दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से इसे पकडऩे के कोई उपाय नहीं किए जा रहे। अगर इसे नहीं पकड़ा गया तो और भी जानें जा सकती है।
जानकारी के अनुसार बगवाड़ा ग्राम पंचायत में इन दिनों एक सांड का आतंक बना हुआ है। यह सांड महिला, पुरुष, बच्चों को देखते ही मारने के लिए पीछे दौड़ता है। ऐसे में लोग इसके आसपास वाले इलाके में जाने से कतराते हैं। दहशत इतनी है कि रास्तों में निकलने से पहले ही सांड की लॉकेशन पूछते हुए चलते हैं। साथ ही रात को लोग घरों से बाहर नहीं निकलते। यहां तक कि लोगों ने घरों के बाहर बने चबूतरों पर सोना तक बंद कर दिया है।
एक की मौत, दर्जनों लोग घायल
सांड के हमले में भींवपुरा निवासी रामस्वरूप शर्मा की सींग लगने से मौत हो चुकी है। इसके बाद से यह राजू गुर्जर, मूलचंद गुर्जर, सूरज बुनकर, भूरी देवी, लाली देवी, धापू देवी, लछमा देवी, जमना देवी, गुली देवी, मनफूली देवी, गणेश कुम्हार, कजोड़मल गुर्जर, रेवड़ मल गुर्जर, फूलचंद गुर्जर, नानूराम, रमेश बागड़ा, मूलचंद मीणा, रूगनाथ योगी, राजू बागड़ा, बंशीधर खटाणा, रामकुवांर मीणा, रामलाल तंवर, रामलाल भाटी, गंगाराम बुनकर, ओमप्रकाश बुनकर, रामकरण कुम्हार, मंगल चंद योगी सहित करीब दो दर्जन लोगों को घायल कर चुका है।
पेड़ पर चढ़कर बचाते हैं जान
जिस रास्ते में यह खड़ा रहता है, वहां आने-जाने वाले इसे देखते ही जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं। स्थानीय मूलंचद मीणा, नानूराम गुर्जर ने बताया कि हमने अपनी जान पेड़ पर चढ़कर बचाई। बाद में आस-पास के दर्जनों लोगों ने पहुंचकर उसे भगाया और इसके बाद घर तक पहुंचे।
दास्तां-ए-दर्द
रात को घर के बाहर खाट बिछाकर सो रहा था, इसी दौरान सांड ने हमला कर दिया। सिर व सींग माकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिससे पसलियों व पैर में फे्रक्चर हो गया।
– सूरजमल बुनकर
जंगल में भैंस चराने जा रहा था। इसी दौरान सांड नेे हमला कर दिया। बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। लेकिन सांड नीचे ही घूमता रहा। तीन घंटे मैं पेड़ पर ही रहा फिर उसके जाने के बाद उतरकर मवेशी छोड़कर घर भागा।
– गणेश प्रजापत।
कुट्टी वाले हनुमान मंदिर में जा रहा था। इसी दौरान सांड सामने से आता दिखाई दिया तो रुक गया। फिर मेरे पीछे दौडऩे लगा और हमला कर दिया, जिससे मेरा हाथ फ्रैक्चर हो गया।
मूलचंद गुर्जर
सांड से ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं। इसके लिए मैं करीब 5 बार नगर निगम को अवगत करा चुकी हूं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह सांड ग्रामीणों के सहयोग से ही पकड़ा जा सकता है, अगर ग्रामीण सहयोग करेंगे तो पकडऩे की पूरी कोशिश की जाएगी।
मंजू गुर्जर, सरपंच ग्राम पंचायत बगवाड़ा

Home / Bagru / हत्यारा सांड! देखते ही पेड़ पर चढ़ जाते हैं लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो