scriptअधिकारी हैरान : चोरी की बिजली से रोशन हो रहे थे सरकारी आवास | Officer surprised : Government houses were illuminated by stolen elect | Patrika News
बगरू

अधिकारी हैरान : चोरी की बिजली से रोशन हो रहे थे सरकारी आवास

जयपुर विद्युत वितरण निगम चौमूं के एक्सईएन टीसी सिंघल के निर्देश पर चलाए जा रहे बिजली चोरी पकडऩे के अभियान की कड़ी में सोमवार को विद्युत निगम के सहायक अभियंता व कार्मिकों ने शहर के राजकीय चिकित्सालय परिसर में बने दो सरकारी आवास में बिजली चोरी पकड़ी।

बगरूMay 25, 2020 / 07:40 pm

Ashish Sikarwar

अधिकारी हैरान : चोरी की बिजली से रोशन हो रहे थे सरकारी आवास

जयपुर विद्युत वितरण निगम चौमूं के एक्सईएन टीसी सिंघल के निर्देश पर चलाए जा रहे बिजली चोरी पकडऩे के अभियान की कड़ी में सोमवार को विद्युत निगम के सहायक अभियंता व कार्मिकों ने शहर के राजकीय चिकित्सालय परिसर में बने दो सरकारी आवास में बिजली चोरी पकड़ी।

चौमूं. जयपुर विद्युत वितरण निगम चौमूं के एक्सईएन टीसी सिंघल के निर्देश पर चलाए जा रहे बिजली चोरी पकडऩे के अभियान की कड़ी में सोमवार को विद्युत निगम के सहायक अभियंता व कार्मिकों ने शहर के राजकीय चिकित्सालय परिसर में बने दो सरकारी आवास में बिजली चोरी पकड़ी, लेकिन एक आवास में ताला लगा होने के कारण सिर्फ एक जने की ही 25 हजार रुपए की बीसीआर भरी। अब तक करीब साढ़े आठ लाख रुपए की चोरी पकड़ी जा चुकी है।
जयपुर विद्युत वितरण निगम चौमूं के प्रथम के सहायक अभियंता अनिलकुमार सैनी ने बताया कि सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी आवासों में भी विद्युत चोरी पकडऩे की कार्रवाई कर रहे हैं। सोमवार को राजकीय चिकित्सालय चौमूं के परिसर में पीछे बने चिकित्साकर्मियों के दो आवासों में बिजली चोरी पकड़ी। हालांकि एक आवास में ताला लगा होने के कारण उसकी बीसीआर नहीं भरी जा सकी, लेकिन दूसरे खुले मिले आवास से जुड़े कार्मिक की करीब 25 हजार रुपए की बीसीआर भरी। निगम के एक्सईएन टीसी सिंघल ने बताया कि चौमूं एईएन प्रथम, द्वितीय, खेजरोली, गोविंदगढ़ व कालाडेरा क्षेत्र में अब तक 40 से अधिक घरेलू बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं और करीब 8.41 लाख रुपए की बीसीआर भरी गई है।
इधर चोरियों से परेशानी लोगों ने सौंपा ज्ञापन
चीथवाड़ी. ग्राम पंचायत चीथवाड़ी क्षेत्र के गली-मोहल्लों व नुक्कड़ों पर लगे बंद सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाने को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच चौथमल जाट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया पंचायत क्षेत्र के गली मोहल्लों, चौराहों व सरकारी कार्यालयों के बाहर ग्राम में होने वाली चोरी व अन्य गतिविधियों की रोकथाम के लिए छह माह पूर्व सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। साथ ही कैमरों की सुरक्षा व संचालन पंचायत के अधीन रखा था, लेकिन वर्तमान में कैमरे बंद पड़े हैं और कैमरों का संचालन भी व्यक्ति विशेष का होना बताया जा रहा है। जो ग्राम पंचायत के नियम विरुद्ध हैं। कई माह से बंद पड़े कैमरों की वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं और चोरियां बढ़ गई हैं। इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार पंचायत प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन कुछ नहीं हो पाया। इस कारण ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिये सरपंच से शीघ्र बंद सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाने व सुरक्षा व नियंत्रण ग्राम पंचायत अथवा थाने से करवाने की मांग की है। श्रवण माता चेरिबल ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र डागर, मंगलचंद जाट, प्रहलाद जाट, महेंद्र बॉयल, हनुमान बॉयल, युवा नेता अभिषेक मोरदिया, प्रकाशकुमार शर्मा, घनश्याम कान्देल व सुजल डागर मौजूद थे।

Home / Bagru / अधिकारी हैरान : चोरी की बिजली से रोशन हो रहे थे सरकारी आवास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो