scriptसड़क हुई रेतीली, राहगिर परेशान | Road becomes sandy, passersby upset | Patrika News

सड़क हुई रेतीली, राहगिर परेशान

locationबगरूPublished: Jan 16, 2021 12:21:35 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

वाहन चालक गीर कर हो रहे हैं हर दिन चोट ग्रस्त, ग्राम पंचायत बेखबर

सड़क हुई रेतीली, राहगिर परेशान

सड़क हुई रेतीली, राहगिर परेशान

बड़के बालाजी। सड़क रेत के रास्ते में तब्दील हो चुकी है, जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है तो राहगिर वाहन चालक हर दिन गिर कर चोटग्रस्त हो रहे हैं।
महापुरा ग्राम पंचायत के लाल्या का बास गांव के बाशिंदों व वाहन चालकों को स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
पैदल राहगीर भी परेशान
नवयुवक मंडल अध्यक्ष कैलाशकुमार वर्मा ने बताया कि लाल्या का बास गांव से महिन्द्रा वर्ड सिटी कि मुख्य सड़क से जोडऩे वाली लिंक रोड पर ग्राम पंचायत कि उदासीनता के चलते इतनी मिट्टी जमा हो गई कि उसका अस्तित्व ही समाप्त हो गया। सड़क पर मिट्टी अधिक हो जाने के कारण इधर से गुजरने वाले कई दुपहिया वाहन चालक फिसल कर चोट ग्रस्त हो रहे है तो पैदल राहगीर भी परेशान हैं।
वाहन चालक फिसलते रहते
ग्रामीणों ने बताया कि इकोनोमिक जोन होने के करण वाहन चालकों का आवागमन अधिक रहता हैं। सड़क पर फैली मिट्टी के कारण वाहन चालक फिसलते रहते हैं। कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन को सड़क पर फैली मिट्टी को हटाने के लिए अवगत कराया, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण परेशानी जस की तस बनी हुई हैं, इस कारण ग्रामीणों में खिलाफ रोष व्याप्त हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो