scriptसरकारी दफ्तरों में पहुंचे साहब रह गए दंग, 72 कर्मचारी मिले नदारद, उठा लाए हाजिरी रजिस्टर | six dozen employees absent in government office | Patrika News
बगरू

सरकारी दफ्तरों में पहुंचे साहब रह गए दंग, 72 कर्मचारी मिले नदारद, उठा लाए हाजिरी रजिस्टर

– नदारद कर्मचारियों पर कार्रवाई के जिला कलक्टर को लिखा

बगरूJan 24, 2020 / 10:51 pm

Kashyap Avasthi

सरकारी दफ्तरों में पहुंचे साहब रह गए दंग, 72 कर्मचारी मिले नदारद, उठा लाए हाजिरी रजिस्टर

सरकारी दफ्तरों में पहुंचे साहब रह गए दंग, 72 कर्मचारी मिले नदारद, उठा लाए हाजिरी रजिस्टर

जयपुर. सांभर उपखंड में संचालित राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लेटलतीफी इस कदर हावी है कि शुक्रवार को सांभर के उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्यालयों को जांचने निकले तो 6 दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कुछ सरकारी कार्यालयों के ताले तक नहीं खुले।

सांभर उपखंड अधिकारी राजकुमार कस्वा व सांभर तहसीलदार हरिसिंह राव सुबह सांभर कस्बे में संचालित कार्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे जिसमें पंचायत समिति सांभरलेक में अमर सिंह चौधरी सहायक लेखा अधिकारी, मानसिंह जाटव प्रगति प्रशासनिक अधिकारी, रूपेंद्र सिंह मेडावत, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, सुरेंद्र कुमार शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, लक्ष्मीनारायण, दयालचंद भटेश्वर, राकेश कुमार बेनीवाल पंचायत प्रसार अधिकारी, नरेंद्र कुमार शर्मा, कमलनयन पारीक, कमल किशोर शर्मा, बन्नाराम वर्मा, राजूलाल गुर्जर ग्राम विकास अधिकारी सहित 13 कर्मचारी नदारद मिले।

वहीं पंचायत समिति मनरेगा कार्यालय में अनिल कुमार कलोदिया सहायक अभियंता, नंदा कुमावत, भींवाराम जाट, तपेंद्र कुमार सैनी लेखा सहायक, दिनेश कुमार शर्मा कनिष्ठ तकनीकी सहायक, गंगा सहाय, महेंद्र कुमार शर्मा, रिंकू वर्मा, बबीता सैनी, नीरज कुमार प्रजापत, सुरेश सोनी कनिष्ठ तकनीकी सहायक, सुरेश कुमावत लेखा सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर रमेश कुमार कुमावत, प्रेमपाल सिंह, रितेश वर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर सत्यपाल सिंह, बजरंग लाल सहायक कर्मचारी सहित 17 कर्मचारी नदारद मिले।

नगरपालिका मंडल सांभरलेक में रवि कुमार सहायक अभियंता, मुकेश कुमार शर्मा वरिष्ठ लिपिक, रजनीश चौधरी राजस्व निरीक्षक, गणेश नारायण शर्मा कनिष्ठ लिपिक, दलपत सिंह राठौड़ कनिष्ठ लिपिक, लीला देवी फायरमैन, सुनीता फौजदार फायरमैन, दिव्या शेखावत फायरमैन, बीनू देवी फायरमैन सहित 9 कर्मचारी नदारद थे। वहीं जयपुर विद्युत वितरण कार्यालय में सुरेश चंद बरोलिया एआरओ, सुनील गोदारा सीए प्रथम, प्रमोद कुमार जांगिड़, पूजा पारीक, नीतू शर्मा, ओमप्रकाश कुमावत, भींवाराम, योगेंद्र कुमावत ईएलई, रमेशचंद कुमावत टेक्निकल हेल्पर, दीपक सिंह सिसोदिया, प्रकाश चंद कुम्हार, शंकर लाल कुमावत, विनोद कुमार माली, परमेश्वर लाल हेल्पर, यश सोनी, सोनी देवी सहित 17 कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले।

जनस्वास्थ्य अभियंता विभाग में धर्म चंद गुप्ता, छैल बिहारी वर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, रामअवतार शर्मा, मुन्नालाल तेली पंप चालक, विक्रमदत्त सैन सहायक, नेमीचंद सहित 9 कर्मचारी नदारद मिले। वहीं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आम्रपाली मीणा कनिष्ठ लेखाकार, भवानी शंकर कुमावत वरिष्ठ सहायक, विद्यानंद उपाध्याय वरिष्ठ सहायक, राजेश ज्योतिषी कनिष्ठ सहायक,भादव खांडल कनिष्ठ सहायक, कविता शर्मा कनिष्ठ सहायक, बाबूलाल माली कनिष्ठ सहायक, गोविंद सिंह महावर, राजेश कुमार वर्मा आरपी एसएमएसए सहित 9 कर्मचारी नदारद मिले। सांभर उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार ने समस्त कार्यालयों के उपस्थिति रजिस्टर उपखंड अधिकारी कार्यालय ले जाकर कलक्टर को अवगत कराया।

इनका कहना है…
राज्य सरकार के निर्देश पर सांभर कस्बे में संचालित राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें नदारद मिले। अधिकारी कर्मचारियों के बारे में उनकी सूचना जिला कलक्टर जयपुर को कार्रवाई के लिए भिजवाई जा रही है। आगे भी निरीक्षण की कार्रवाई जारी रहेगी।

– राजकुमार कस्वा, उपखंड अधिकारी सांभरलेक।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो