scriptबिजली कटौती से राहत की उम्मीद , जेईएन कार्यालय के तहत जुड़ेंगे 18 गांव | Start the electric grid construction process in Nanglaladi | Patrika News
बगरू

बिजली कटौती से राहत की उम्मीद , जेईएन कार्यालय के तहत जुड़ेंगे 18 गांव

– अत्यधिक भार की समस्या होगी दूर

बगरूAug 10, 2018 / 10:58 pm

Ramakant dadhich

electric grid

बिजली कटौती से राहत की उम्मीद , जेईएन कार्यालय के तहत जुड़ेंगे 18 गांव

कालवाड़. जालसू पंचायत समिति के नांगललाडी गांव में विद्युत वितरण निगम द्वारा स्वीकृत 33 के.वी. ग्रिड की स्वीकृति के पश्चात निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। अब तक नांगललाडी व इसके आसपास के विद्युत उपभोक्ताओं पूनाना, मूण्डोता व खन्नीपुरा स्टेशन से जुड़े होने से बिजली के अत्यधिक भार का सामना करना पड़ रहा था, राज्य सरकार द्वारा इस गांव में नया ग्रिड स्टेशन के स्थापित करने की मंजूरी देेने से अब बार-बार होने वाली बिजली कटौती से निजात मिलेगी। विद्युत निगम में नांगललाडी में 33 के. वी. ग्रिड का निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मूण्डोता रोड पर बनेगा ग्रिड
विद्युत निगम ने नांगललाडी में ग्रिड के लिए मूण्डोता रोड चारागाह में भूमि चिन्हित करने के बाद इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेईएन सीएम सैनी ने बताया कि ग्रिड के लिए भूमि का समतली करण कार्य शुरूहोने के साथ इसके लिए पोल का संग्रहण किया जा चुका है। विद्युत सब स्टेशन कालवाड़ के पास स्थित चम्पापुरा 132 केवी ग्रिड स्टेशन से जुड़ेगा। इसके लिए नांगललाडी से नीमड़ी की ढाणी, नाडा भौम्याजी, सांड का चबूतरा, गौरवाली मोड, महेशवास खुर्द, जलोई होते हुए 33 केवी मुख्य लाइन के लिए पोल लगाने का कार्य शुरू हो चुका है।
इन गांवों को मिलेगा लाभ

नांगललाडी में ग्रिड सब स्टेशन से बुगालिया, बिचपड़ी, चन्दपुरा, नांगललाडी, नीमड़ी की ढाणी, नाडा क्षेत्र आदि जुड़ेंगे। ये गांव अभी पूनाना, मूंडोता सब स्टेशन से जुड़े हुए है। नांगललाडी में ग्रिड बनने से पूनाना व मूण्डोता ग्रिड को अधिक बिजली के दबाब से निजात मिलेगी। यह ग्रिड संभवतया इसी साल के आखिरी तक बनकर तैयार हो जाएगा।
जेईएन कार्यालय से जुड़ेंगे ये गांव
इधर विद्युत वितरण निगम ने नांगललाडी में जेईएन कार्यालय भी खोला है जिसका कार्यालय भी ग्रिड के पास ही होगा। नांगललाडी जेईएन के तहत स्थानीय गांव के साथ पूनाना, विजयपुरा, बल्लुपरा, बरसिंगपुरा, बिशनपुरा, राधाकिशनपुरा, यादव खेड़ा, सिरसी, बिचपड़ी, बुगालिया, मूण्डोता, चंदपुरा, राधापुरा, बरना, महेशवास, जलोई सहित 18 गांव जुड़ेंगे। अब तक यहां के लोगों को विद्युत कार्य के लिए जैतपुरा, रामपुरा डाबड़ी व इसके बाद जालसू जाना-आना पड़ता था, लेकिन अब इनके कार्य नांगललाडी जेईएन कार्यालय में निष्पादित हो सकेंगे। वर्तमान में नांगललाडी के लिए नियुक्त किए गए जेईएन अमित कुमार यहां कार्यालय भवन नहीं होने से जालसू मुख्यालय पर ही बैठ रहे हैं। नांगललाडी में ग्रिड निर्माण व जेईएन कार्यालय खुलने पर प्रधान बदाम वर्मा, उपप्रधान अचरज कंवर, वरिष्ठ कार्यकर्ता सीताराम बोहरा, राधाकिशनपुरा सरपंच जयराज लोहमरोड़, बिचपड़ी सरपंच विष्णुसिंह पंवार व सुरेन्द्रसिंह नाथावत आदि ने खुशी जताई कर उच्चाधिकारियों व क्षेत्र के नेताओं का आभार जताया।

Home / Bagru / बिजली कटौती से राहत की उम्मीद , जेईएन कार्यालय के तहत जुड़ेंगे 18 गांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो